10 Largest Railway Networks in the World: दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

10 Largest Railway Networks in the World: नमस्कार दोस्तों , जब भी दुनियाभर में आवाजाही और माल ढुलाई के लिए सबसे अहम साधनों का नाम आता है तो रेल मार्ग का नाम सबसे ऊपर आता है। रेलवे सिर्फ एक यात्रा का ज़रिया नहीं बल्कि ये किसी भी देश की तरक़्क़ी की धड़कन होता है।

जहां ट्रेन की पटरियां जाती हैं, वहां उम्मीदें, सपने और विकास दौड़ने लगते हैं। जितना बड़ा और संगठित किसी देश का रेलवे नेटवर्क होता है, उतनी ही तेज़ उसकी अर्थव्यवस्था और लोगों की ज़िंदगी दौड़ती है। दुनिया में कई ऐसे देश हैं जिनके रेलवे नेटवर्क इतने विशाल हैं कि वो एक पूरे महाद्वीप को आपस में जोड़ सकते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क्स (10 Largest Railway Networks in the World) के बारे में जानकारी देने वाले है, जो न केवल आकार में विशाल हैं, बल्कि उन्होंने अपने देश को जोड़ने, चलाने और आगे बढ़ाने का काम भी किया है। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल में बने रहे |

अमेरिका – 250,000+ किलोमीटर

दुनियाँ का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क
दुनियाँ का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क

आपको बता दें की रेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका सबसे टॉप पर है | जो की दुनियाँ का सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है। यह रेलवे नेटवर्क पूरे देश को एक मजबूत लोहे की जंजीर की तरह जोड़ता है। । लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस नेटवर्क का ज़्यादातर हिस्सा माल ढुलाई (freight) के लिए इस्तेमाल होता है। अमेरिका की ट्रेनों में लंबी दूरी तय करने की क्षमता और भारी सामान ले जाने की शक्ति है।

खास बात:

  • पैसेंजर ट्रैफिक कम
  • माल ढुलाई सबसे ज्यादा
  • यूनियन पैसिफिक और BNSF जैसी कंपनियाँ इस सिस्टम को चलाती हैं।
Most Expensive Train Ticket in India: भारत की 5 सबसे महंगी रेल टिकट, कीमत सुन उड़ जायेगे होश

चीन – 150,000+ किलोमीटर

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क

आपको बता दे की दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क चीन के पास है | तेज़ रफ्तार ट्रेनों के लिए मशहूर चीन का रेलवे नेटवर्क दुनिया में सबसे तेज़ी से विकसित होने वाला नेटवर्क है। हाई-स्पीड बुलेट ट्रेनों ने चीन को रेलवे के क्षेत्र में एक नई ऊँचाई दी है। यहां की हाई-स्पीड बुलेट ट्रेनें 350 km/h से भी तेज़ दौड़ती हैं।

खास बात:

  • दुनिया का सबसे बड़ा हाई-स्पीड रेल नेटवर्क
  • यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं
  • ग्रीन एनर्जी पर जोर
Haunted Railway Stations in India: भारत के 5 भूतिया रेलवे स्टेशन, यहाँ देखें

रूस – 85,000+ किलोमीटर

दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा देने वाला मार्ग
दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा देने वाला मार्ग

साइबेरिया की ठंडी बर्फ से लेकर मास्को की रौनक तक, रूस का रेलवे नेटवर्क बेहद विशाल और कठोर परिस्थितियों से जूझता हुआ है। ट्रांस-साइबेरियन रेलवे दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा देने वाला मार्ग है।

खास बात:

  • कठोर मौसम में भी ऑपरेशन
  • मुख्य रूप से पैसेंजर और माल दोनों
  • एशिया और यूरोप को जोड़ने वाली लाइनों का केंद्र
Biggest Train Accident in The World: दुनिया की 5 सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाएं, यहाँ देखे

भारत – 68,000+ किलोमीटर

 दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे नेटवर्क्स
-दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे नेटवर्क्स

आपको जानकार हैरानी होगी की भारतीय रेलवे ना सिर्फ विशाल है, बल्कि दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे नेटवर्क्स में भी शुमार है। रोज़ाना 2 करोड़ से भी ज़्यादा लोग भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। यहाँ की ट्रेनें देश की धड़कन बन चुकी हैं।

खास बात:

  • 7,000+ स्टेशन
  • 13,000+ ट्रेनों का संचालन रोज
  • दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क
Dangerous Railway Tracks in India: भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, जिन्हे देखकर आत्मा भी घबरा जाए

कनाडा – 50,000+ किलोमीटर

 कनाडा का रेलवे नेटवर्क
-कनाडा का रेलवे नेटवर्क

बर्फीले जंगलों और विस्तृत मैदानों में फैला हुआ कनाडा का रेलवे नेटवर्क अधिकतर माल ढुलाई के लिए इस्तेमाल होता है, लेकिन इसके कुछ सीनिक रूट्स यात्रियों के लिए बेहद रोमांचकारी अनुभव देते हैं।

खास बात:

  • CN और CP दो प्रमुख रेलवे कंपनियां
  • पश्चिम से पूर्व कनाडा को जोड़ने वाले रूट्स
  • टूरिज़्म के लिए “The Canadian” ट्रेन प्रसिद्ध

10 Largest Railway Networks in the World: दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क, लिस्ट

संख्यादेशलंबाई
1संयुक्त राज्य अमेरिका250,000+ किलोमीटर
2चीन 150,000+ किलोमीटर
3रूस 85,000+ किलोमीटर
4भारत 68,000+ किलोमीटर
5कनाडा 50,000+ किलोमीटर
6जर्मनी 40,000+ किलोमीटर
7ऑस्ट्रेलिया 38,000+ किलोमीटर
8ब्राज़ील 30,000+ किलोमीटर
9फ्रांस 29,000+ किलोमीटर
10अर्जेंटीना28,000+किलोमीटर

नोट – आपकी जानकारी के लिए आपको शूचित किया जाता है की ब्लॉग पोस्ट (10 Largest Railway Networks in the World) दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क, लिस्ट के बारे में दी गई पूरी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर दी गई है |

Smallest Trains in the World: ये है दुनिया की 5 सबसे छोटी ट्रेनें, यहाँ देखें,

निष्कर्ष : 10 Largest Railway Networks in the World

रेलवे नेटवर्क सिर्फ ट्रेनों का एक जाल नहीं होता, ये देश की आत्मा को जोड़ने का माध्यम होता है। ये नेटवर्क हमें बताता है कि एक देश कितना बड़ा है, कितना विकसित है, और वहां की ज़िंदगी कितनी गतिशील है। चाहे अमेरिका की लम्बी मालगाड़ियाँ हों या भारत की चाय वाले स्टेशन, हर देश का रेल नेटवर्क उसकी पहचान है।

हम आशा करते है की इस लेख में दी गई जानकारी आपको पसंद आई हो, जानकारी पसंद आई हो तो ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

READ MORE :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “10 Largest Railway Networks in the World: दुनिया के 10 सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क, यहाँ देखे पूरी लिस्ट”

Leave a Comment