Top 10 Largest Railway Station in India: भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन , यहाँ देखे पूरी लिस्ट

Top 10 Largest Railway Station in India: नमस्कार दोस्तों , जब भी हम ट्रेन की सीटी सुनते हैं, तो बस सफर की नहीं, यादों की भी शुरुआत हो जाती है। रेलवे हमारे देश में सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम ही नहीं बल्कि ये लोगों की ज़िंदगी का वो हिस्सा है जिसमें हर दिन नई मंज़िलें, नए चेहरे और अनगिनत कहानियाँ होती हैं।

भारतीय रेलवे दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। वहीं, एशिया में यह दूसरे पायदान पर आता है। रेलवे में प्रतिदिन 2.5 करोड़ से अधिक यात्री अपनी मंजिलों तक का सफर पूरा करते हैं। यही वजह है कि इसे भारत की लाइफलाइन भी कहा जाता है। भारत में वर्तमान में 7500 से अधिक रेलवे स्टेशन मौजूद हैं।

हमारे देश भारत में कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे भी हैं, जो ना सिर्फ अपनी विशालता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनकी दीवारों, प्लेटफॉर्म्स और पटरियों में इतिहास, विकास और भविष्य के कदमों की आवाज़ बसती है। आज के इस लेख में हम जानेगें भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (Top 10 Largest Railway Station in India) के बारे में |

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

 हावड़ा जंक्शन स्टेशन
-हावड़ा जंक्शन स्टेशन

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है | 1854 में बना, हावड़ा जंक्शन स्टेशन भारत का सबसे पुराना और सबसे व्यस्त स्टेशन है। जहां 23 प्लेटफॉर्म्स और रोज़ाना 600 से ज़्यादा ट्रेनों का आवागमन होता है , यह सिर्फ संख्या नहीं, एक गवाह है उस भीड़भाड़ की जो इस स्टेशन को ज़िंदा बनाती है। गंगा नदी पर बना हावड़ा ब्रिज, और पास में स्थित बेलूर मठ, इसे सिर्फ एक स्टेशन नहीं, एक तीर्थ बनाते हैं।

भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

सियालदह जंक्शन
सियालदह जंक्शन

भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन सियालदा जंक्शन है ,जहां हर दिन करीब 15 लाख लोग चलते हैं| कोलकाता का दिल कहें या एक विशाल सफर की शुरुआत , सियालदा स्टेशन 21 प्लेटफॉर्म्स और 1.5 मिलियन यात्रियों के साथ भारत के सबसे व्यस्त स्टेशनों मेंसे एक है। जहां का एग्जीक्यूटिव लाउंज, वाई-फाई फैसिलिटी और ट्राम का ऐतिहासिक कनेक्शन इसे और भी खास बनाते हैं।

भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस
छत्रपति शिवाजी टर्मिनस

भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन छत्रपति शिवाजी टर्मिनस है | मुंबई में स्थित इस रेलवे स्टेशन पर कुल 18 रेलवे प्लेटफॉर्म हैं | 1887 में बना और 2004 में UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित हुआ यह स्टेशन, सिर्फ मुंबई का ही नहीं बल्कि भारत का भी गौरव है। इसमे कुल 40 ट्रैक हैं, जिनसे प्रतिदिन 130 ट्रेनों का संचालन होता है।

भारत का चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन
चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन

भारत का चौथा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन चेन्नई सेंट्रल है ,1873 में स्थापित और अब ‘पुराची थलाइवर डॉ. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल’ नाम से जाना जाने वाला ये स्टेशन, दक्षिण भारत का सबसे व्यस्त रेलवे हब है। इस स्टेशन पर कुल 17 रेलवे प्लेटफॉर्म व  30 रेलवे ट्रैक हैं। इन ट्रैक के माध्यम से प्रतिदिन 170 ट्रेनों का आवागमन होता है।

भारत का पाँचवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

 न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन
-न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन

भारत का पाँचवा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन है |16 प्लेटफॉर्म्स और रोज़ाना 5 लाख यात्रियों को संभालने वाला ये स्टेशन, एक logistical masterpiece है। 1999 से यहां दुनिया का सबसे बड़ा रूट रिले इंटरलॉकिंग सिस्टम है |

Most Venomous Snakes in the World: दुनिया के 10 सबसे ज़हरीले साँप, जिनसे टकराना मतलब मौत को न्योता देना

Top 10 Largest Railway Station in India: भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लिस्ट

संख्यारेलवे स्टेशनप्लेटफॉर्म संख्याशहर
1हावड़ा जंक्शन23हावड़ा
2सियालदह जंक्शन21कोलकाता
3छत्रपति शिवाजी टर्मिनस18मुंबई
4चेन्नई मध्य रेलवे स्टेशन17चेन्नई
5नई दिल्ली जंक्शन16नई दिल्ली
6अहमदाबाद जंक्शन12अहमदाबाद
7खड़गपुर जंक्शन12खड़गपुर
8कानपुर मध्य रेलवे स्टेशन10कानपुर
9प्रयागराज जंक्शन10प्रयागराज
10विजयवाड़ा जंक्शन10विजयवाड़ा शहर

निष्कर्ष:

आज के इस लेख में हमने आपको भारत के 10 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन (Top 10 Largest Railway Station in India ) के बारे में पूरी जानकारी आपके साथ साझा की है | ये 10 स्टेशन सिर्फ इमारतें नहीं, ये वो पिलर्स हैं जो भारत को जोड़ते हैं- शहरों से, लोगों से, और भावनाओं से। आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई हो , जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Also Read:






WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now