Longest Railway Bridges In The World: दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे ब्रिज, जानिए इनके हैरान कर देने वाले फैक्ट्स

Longest Railway Bridges In The World: नमस्कार दोस्तों ,रेलवे ब्रिज सिर्फ लोहे और कंक्रीट से बने स्ट्रक्चर नहीं होते, बल्कि ये उन सपनों का रास्ता होते हैं जिन्हें इंसान ने अपनी मेहनत, सोच और हिम्मत से गढ़ा है। आपने आजतक अपनी ज़िंदगी में बहुत बड़े -बड़े रेलवे ब्रिज देखें होंगे ,लेकिन क्या आपको बता है की दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज कौन सा है ओर यह कितना किलोमीटर लंबा हो सकता है |

यदि आपको नहीं पता और आप जानना चाहते हो की दुनियाँ का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज कौन सा है तो आप चिंता मत कीजिए | आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे ब्रिज ( Longest Railway Bridges In The World ) के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है , इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढे, ताकि आपको सही जानकारी मिल सके |

Longest Railway Bridges In The World: दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे ब्रिज

  • दनयांग-कुनशान ग्रैंड ब्रिज, चीन
  • चांघुआ-काओश्युंग वायाडक्ट, ताइवान
  • तिआनजिन ग्रैंड ब्रिज, चीन
  • कैंगडे ग्रैंड ब्रिज, चीन
  • आनकिंग यांग्त्ज़े रेलवे ब्रिज

दनयांग-कुनशान ग्रैंड ब्रिज, चीन (Danyang–Kunshan Grand Bridge)

Danyang–Kunshan Grand Bridge
Danyang–Kunshan Grand Bridge

आपको बता दें की दुनिया का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज का नाम दनयांग-कुनशान ग्रैंड ब्रिज है , जो की चीन में स्थित है| यह एक ऐसा रेलवे ब्रिज है जो एक शहर से दूसरे शहर को नहीं, बल्कि दो सौ किलोमीटर की दूरी को लगातार जोड़ता है। जिसकी टोटल लंबाई 164.8 किलोमीटर है | यह ब्रिज चीन की Beijing–Shanghai हाई-स्पीड रेल लाइन का हिस्सा है।

इस ब्रिज की लंबाई इतनी ज़्यादा है कि यह कई देशों के कुल रेल नेटवर्क से भी बड़ा है। यह पुल 2010 में पूरा बनकर हुआ, और 2011 में इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया का सबसे लंबा ब्रिज घोषित किया गया।

चांघुआ-काओश्युंग वायाडक्ट, ताइवान (Changhua–Kaohsiung Viaduct)

Changhua–Kaohsiung Viaduct
Changhua–Kaohsiung Viaduct

दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे लंबा रेलवे ब्रिज चांघुआ-काओश्युंग वायाडक्ट है , जो की ताइवान में स्थित है | जब प्रकृति चुनौती देती है, तब इंसान निर्माण करता है। ताइवान में स्थित इस 157 किलोमीटर लंबे वायाडक्ट को भूकंप-प्रवण क्षेत्र को ध्यान में रखकर बनाया गया था।

यह ब्रिज Taiwan High-Speed Rail का भी हिस्सा है, जो चांघुआ से लेकर काओश्युंग तक की दूरी तय करता है। इस ब्रिज की विशेषता सिर्फ इसकी लंबाई नहीं, बल्कि इसका डिज़ाइन है जो किसी भी ज़लज़ले से लड़ने के लिए तैयार है।

तियानजिन ग्रैंड ब्रिज, चीन ( Tianjin Grand Bridge)

Tianjin Grand Bridge
Tianjin Grand Bridge

दुनिया का तीसरा लंबा ब्रिज का रिकार्ड तियानजिन ग्रैंड ब्रिज,चीन के नाम है | जिसकी टोटल लंबाई 113.7 किमी है | 113.7 किमी लंबा यह ब्रिज Langfang और Qingxian दो शहरों को आपस में जोड़ता है। जो की 2010 में बनकर तैयार हुआ था | 2010 में बने इस पुल की एक और खासियत है की इसमें लगे हुए 32 मीटर लंबे बॉक्स गर्डर्स, जिन्हें साइट पर लाकर असेंबल किया गया।

हर गर्डर एक puzzle का हिस्सा लगता है, और पूरा ब्रिज एक जादुई मशीन की तरह जो की चीन की हाई-स्पीड रेल सिस्टम का एक अभिन्न अंग है।

कांगडे ग्रैंड ब्रिज, चीन (Cangde Grand Bridge )

Cangde Grand Bridge
Cangde Grand Bridge

आपको जानकार हैरानी होगी की चीन मे स्थित कांगडे ग्रैंड ब्रिज, रेलवे ब्रिज पर 3,000 से भी ज़्यादा पिलर्स (pillars) मौजूद हैं| कैंगडे ग्रैंड ब्रिज, चीन की Beijing–Shanghai हाई-स्पीड रेल का ही हिस्सा है और इसकी कुल लंबाई 105.9 किमी है।

आनकिंग यांग्त्ज़े नदी रेलवे ब्रिज ( Anqing Yangtze River Railway Bridge )

Anqing Yangtze River Railway Bridge
Anqing Yangtze River Railway Bridge

चीन में स्थित यह रेलवे ब्रिज भले ही पहले चार पुलों जितना लंबा न हो, लेकिन इसकी बनावट और महत्व किसी से कम नहीं है।चीन का यह अनकिंग यांग्त्ज़े रेलवे ब्रिज दुनिया का सबसे लंबा cable-stayed रेलवे ब्रिज है। जो चीन के अनकिंग शहर में यांग्त्ज़े नदी पर बना है और चार रेलवे ट्रैकों को सपोर्ट करता है। इस पुल की बदौलत वहां के यात्रियों का 8 घंटे का सफर मात्र 90 मिनट में पूरा हो जाता है |

Note: आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस आर्टिकल मे दी गई पूरी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर दी गई है |

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे ब्रिजो ( Longest Railway Bridges In The World) के बारे में पूरी जानकारी साझा की है | इन पुलों की लंबाई भले ही गिनती में हो, लेकिन इनकी कहानियाँ माप से परे हैं।आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई हो , जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Read Also :

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now