Haunted Railway Stations in India : नमस्कार दोस्तों , आपने भारत के बड़े- बड़े रेलवे स्टेशन देखे होंगे और उनके बारे में बहुत कुछ पढ़ा भी होगा ,लेकिन क्या आपको पता है की भारत में कुछ ऐसे भी रेलवे स्टेशन है जहां भूत रहते है | भारत की रेलवे सिर्फ यात्रा का माध्यम नहीं, कहानियों और रहस्यों का भी गवाह है। और कुछ रेलवे स्टेशन ऐसे हैं, जहाँ से गुजरते हुए सिर्फ पैर ही नहीं बल्कि इंसान का दिल भी कांप उठता है।
आज के इस लेख में हम बात करेंगे भारत के 5 ऐसे रेलवे स्टेशनों (Haunted Railway Stations in India) के बारे में जिनके बारे में कहा जाता है कि वहाँ कुछ ऐसा है जिसे आंखें नहीं देख सकती, पर आत्मा महसूस ज़रूर करती है ,पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल में बने रहें |
Haunted Railway Stations in India: भारत के 5 भूतिया रेलवे स्टेशन
- बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल
- बरोग रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश
- लुधियाना रेलवे स्टेशन, पंजाब
- मुलुंड रेलवे स्टेशन, मुंबई
- दुमका रेलवे स्टेशन, झारखंड
बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, पश्चिम बंगाल

आपको बता दें की 1960 के दशक की बात है। बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन पर एक महिला स्टेशन मास्टर की रहस्यमयी मौत हो गई। बताया जाता है कि वह महिला किसी ट्रेन से टकराकर मारी गई थी। जिसके बाद यहाँ काम करने वाले लोगों ने कई अजीब घटनाओं की शिकायत की | उनका कहना था की कोई अदृश्य शक्ति प्लेटफॉर्म पर टहलती थी , साथ ही प्लेटफॉर्म पर सीटी बजने की आवाजे आती थी, जबकि आस- पास कोई ट्रेन भी नहीं होती थी।
इस बात का डर इतना बढ़ा कि 1967 में रेलवे ने इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया था ,और अब 42 साल बाद 2009 में इसे फिर से खोला गया, लेकिन आज भी शाम ढलते ही यहाँ सन्नाटा छा जाता है । रेलवे कर्मचारियों की मानें तो रात में अब भी कोई अनजानी परछाई महसूस होती है।
बरोग रेलवे स्टेशन, हिमाचल प्रदेश

बरोग स्टेशन की सुरंग का नाम एक ब्रिटिश इंजीनियर ‘कर्नल बरोग’ के नाम पर पड़ा है। उन्हें एक सुरंग खुदवाने की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन ग़लत इंजीनियरिंग के कारण काम बिगड़ गया और जिसके लिए उन्हे अपमानित किया गया | इस अपमान को कर्नल बरोग सहन नहीं कर पाए और उन्होंने उसी सुरंग में आत्महत्या कर ली।
लोग कहते हैं कि उनकी आत्मा आज भी सुरंग में भटकती है। कुछ यात्रियों ने सुरंग में किसी की धीमी फुसफुसाहट और अजीब हरकतों की बात कही है। रेल कर्मचारी भी इसे टालते हैं, लेकिन डर की छाया हर शाम इस स्टेशन को ढक लेती है।
Longest Railway Bridges In The World: दुनिया के 5 सबसे लंबे रेलवे ब्रिज, जानिए इनके हैरान कर देने वाले फैक्ट्स
लुधियाना रेलवे स्टेशन, पंजाब

आपको जानकर हैरानी होगी की लुधियाना जंक्शन स्टेशन का किस्सा कुछ अलग ही है। यहाँ एक टिकट चेकर “सुभाष” की अचानक मौत हो गई थी, पर कुछ ही दिनों बाद यात्रियों ने शिकायत की कि कोई उन्हें टिकट दिखाने को कह रहा है , लेकिन जब मुड़कर देखा, तो वहाँ कोई नहीं था।
कुछ लोगों ने तो उस टिकट चेकर की तस्वीर तक पहचान ली, जबकि वो अब जीवित नहीं था। रेलवे ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया, लेकिन यात्रियों का अनुभव कहता है कि सुभाष अब भी अपनी ड्यूटी निभा रहा है, इस बार आत्मा बनकर।
मुलुंड रेलवे स्टेशन, मुंबई

मुलुंड, मुंबई का व्यस्त रेलवे स्टेशनों मे से एक है, लेकिन यहाँ रात को एक अजीब सी दहशत फैल जाती है। प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर कुछ लोगों ने रात के समय एक औरत की चीखें सुनी हैं, लेकिन आसपास कोई नहीं मिला। आपको जानकर हैरानी होगी की जब CCTV फुटेज देखी गई तो उसमें भी कई बार धुंधली आकृति दिखी है।
यहाँ काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि वो प्लेटफॉर्म से बचकर निकलते हैं, और किसी को भी देर रात वहाँ अकेले जाने की सलाह नहीं देते।
Largest Railway Stations in the World: दुनिया के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, यहाँ देखे
दुमका रेलवे स्टेशन, झारखंड

दुमका रेलवे स्टेशन की कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। कहा जाता है कि एक महिला ने प्रेम-धोखे में यहाँ आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से हर पूर्णिमा की रात लोग एक सफेद साड़ी वाली औरत को स्टेशन पर टहलते हुए देखते हैं। वो अचानक आती है और फिर गायब हो जाती है।
यहाँ तक की कुछ लोगों ने उसके रोने की आवाज़ें भी सुनी हैं। रात की शिफ्ट में स्टेशन कर्मचारी आमतौर पर ड्यूटी बदलने की मांग करते हैं।
क्या भूतों में यकीन करना चाहिए?
हो सकता है ये सब कहानियाँ हों, अफवाहें हों। लेकिन जब एक जैसी घटनाएं अलग-अलग लोगों के साथ होती हैं, तो उन्हें नजर अंदाज़ करना मुश्किल हो जाता है। भारत की ज़मीन पर रहस्य हमेशा से रहे हैं और रेलवे स्टेशनों की दीवारों ने ना जाने कितनी अधूरी कहानियाँ सुनी हैं।
नोट – आपकी जानकारी के लिए आपको शूचित किया जाता है की ब्लॉग पोस्ट (Haunted Railway Stations in India) भारत के 5 भूतिया रेलवे स्टेशनों के बारे में दी गई पूरी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर दी गई है |
निष्कर्ष (Haunted Railway Stations in India)
अगर आप अगली बार इन स्टेशनों से गुजरें, तो सिर्फ ट्रेन का इंतज़ार मत कीजिए, अपने आसपास के सन्नाटे को भी सुनिए।
कौन जाने, आपको कोई पुरानी कहानी फिर से जीवित महसूस हो जाए |
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के 5 भूतिया रेलवे स्टेशन ( Haunted Railway Stations in India) के बारे में पूरी जानकारी साझा की है | आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो | आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |
READ MORE:
1 thought on “Haunted Railway Stations in India: भारत के 5 भूतिया रेलवे स्टेशन, यहाँ देखें”