Most Expensive Train Ticket in India: नमस्कार दोस्तों ,रेल एक ऐसा शब्द है जो हमें भीड़भाड़, गर्मी, स्टेशन की आवाज़ें और सीट के लिए भागदौड़ की याद दिलाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत की सबसे महंगी रेल टिकट कितने की होगी | आपको जानकार हैरानी होगी की भारत में कुछ ऐसी भी ट्रेनें हैं जिनकी टिकट की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे, और एक पल को यकीन नहीं करेंगे कि हम वाकई भारतीय रेलवे की ही बात कर रहे हैं।
यदि आपको भी नहीं पता तो आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको भारत की 5 सबसे महंगी रेल टिकट ( Most Expensive Train Ticket in India ) के बारे में जानकारी साझा करने वाले है | जिनकी टिकटें सबसे महंगी मानी जाती हैं। लेकिन सिर्फ कीमत ही इनकी पहचान नहीं है बल्कि इनका अनुभव ही ऐसा है जो इसे अनमोल बनाता है ।
Most Expensive Train Ticket in India: भारत की 5 सबसे महंगी रेल टिकट
- महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas’ Express)
- पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels)
- डेक्कन ओडिसी (Deccan Odyssey)
- गोल्डन चेरियट (Golden Chariot)
- रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ( Royal Rajasthan on Wheels)
महाराजा एक्सप्रेस (Maharajas’ Express)

आपको बता दें की भारत की सबसे महंगी रेल टिकट महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन की है | अगर सचमुच किसी ट्रेन ने भारत की शान को international level पर दिखाया है, तो वो है Maharajas’ Express ट्रेन है। जिसके एक टिकट की कीमत ₹19 लाख तक (Presidential Suite, दो व्यक्तियों के लिए) है |
इसमें मिलने वाली Presidential Suite की कीमत लगभग ₹19 लाख रुपये है , जिसमे प्राइवेट डाइनिंग एरिया, बाथटब, बेडरूम और पर्सनल बटलर और शेफ की सुविधाएँ देखने को मिलती है | इसके अलावा इस ट्रेन को “World’s Leading Luxury Train” का खिताब कई बार मिल चुका है। इसमें सफर करना एक lifetime luxury experience माना जाता है।
महाराजा एक्सप्रेस का सफर दिल्ली से शुरू होकर राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और आगरा होते हुए खत्म होता है। ये ट्रेन भारत की विविधता को बिल्कुल रॉयल अंदाज़ में दिखाती है।
Haunted Railway Stations in India: भारत के 5 भूतिया रेलवे स्टेशन, यहाँ देखें
पैलेस ऑन व्हील्स (Palace on Wheels)

राजस्थान की शाही रियासतों से होती हुई यह ट्रेन आपको एक असली राजा या रानी जैसा अनुभव देती है। पैलेस ऑन व्हील्स ट्रेन के एक टिकट की कीमत ₹5 लाख तक (दो लोगों के लिए, सात दिन का पैकेज) है |
इस ट्रेन के अंदर कदम रखते ही ऐसा लगता है कि किसी महल में आ गए हों | इसके कढ़ाईदार पर्दे, वुडन इंटीरियर, और पर्सनल बटलर तक , खाने से लेकर टूर गाइड तक सब कुछ inclusive होता है। यह ट्रेन एक समय पर विदेशी मेहमानों की पहली पसंद हुआ करती थी|
Biggest Train Accident in The World: दुनिया की 5 सबसे बड़ी रेल दुर्घटनाएं, यहाँ देखे
डेक्कन ओडिसी (Deccan Odyssey)

यह ट्रेन महाराष्ट्र सरकार और भारतीय रेलवे की साझेदारी से शुरू की गई थी। जिसे महाराष्ट्र का “ब्लू डायमंड” भी कहा जाता है। इस ट्रेन के एक टिकट की कीमत ₹6–7 लाख तक (Deluxe Cabin, दो व्यक्तियों के लिए) है | यदि नीले रंग की इस ट्रेन के अंदर झांकें तो आपको एक चलती फिरती Royal gallery नजर आएगी।
इसका रूट मुंबई से शुरू होकर गोवा, कोल्हापुर, अजंता-एलोरा की गुफाएं, और पुणे जैसे ऐतिहासिक स्थलों से गुजरता है। इस ट्रेन में न केवल शाही बिस्तर और भोजन मिलता है, बल्कि onboard स्पा और बार की भी सुविधा भी होती है|
Smallest Trains in the World: ये है दुनिया की 5 सबसे छोटी ट्रेनें, यहाँ देखें,
गोल्डन चेरियट (Golden Chariot)

दक्षिण भारत के इतिहास, संस्कृति और वास्तुकला को देखने का सबसे शानदार तरीका है यह लक्ज़री ट्रेन ( Golden Chariot) । कर्नाटक पर्यटन द्वारा संचालित इस ट्रेन में राजाओं के महल जैसा इंटीरियर और राजसी आतिथ्य अनुभव होता है। इसमें हरे-भरे जंगलों, मंदिरों और समुंदर के किनारे बसे शहरों की यात्रा कराई जाती है। जिसका टिकट मूल्य ₹4–5 लाख तक (दो व्यक्तियों के लिए) है |
इसमे आपको Heritage थीम वाले कोच, आयुर्वेदिक स्पा और फिटनेस सेंट , ऑन-बोर्ड बार और डिजिटल एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाये देखने को मिल जाती है |
Dangerous Railway Tracks in India: भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, जिन्हे देखकर आत्मा भी घबरा जाए
रॉयल राजस्थान ऑन व्हील्स ( Royal Rajasthan on Wheels)

पैलेस ऑन व्हील्स” की सफलता के बाद इस ट्रेन को पेश किया गया। इसका फोकस भी राजस्थान की शाही परंपरा और वास्तुकला को दिखाना है। इसके टिकट की कीमत ₹3.5–4 लाख (दो व्यक्तियों के लिए) है | ये ट्रेन उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, वाराणसी और आगरा जैसे शहरों से होकर गुजरती है।
इस ट्रेन में आपको प्राइवेट केबिन, मार्बल वाला बाथरूम, और शानदार dining experience देखने को मिलता है । यह ट्रेन “पैलेस ऑन व्हील्स” का ही upgraded वर्जन मानी जाती है।
नोट – आपकी जानकारी के लिए आपको शूचित किया जाता है की ब्लॉग पोस्ट (Most Expensive Train Ticket in India) भारत की 5 सबसे महंगी रेल टिकट के बारे में दी गई पूरी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर दी गई है |
Largest Railway Stations in the World: दुनिया के 5 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, यहाँ देखे
निष्कर्ष: Most Expensive Train Ticket in India
अगर आप भारत को सिर्फ देखना नहीं, महसूस करना चाहते हैं तो इन ट्रेनों से बेहतर कोई तरीका नहीं। शायद ये टिकटें महंगी हैं, लेकिन अनुभव अनमोल है। इस आर्टिकल में हमने आपको भारत की 5 सबसे महंगी रेल टिकट ( Most Expensive Train Ticket in India )के बारे में पूरी जानकारी साझा की है | आशा करते है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो , आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |
READ MORE :
2 thoughts on “Most Expensive Train Ticket in India: भारत की 5 सबसे महंगी रेल टिकट, कीमत सुन उड़ जायेगे होश”