Top 20 Places to Visit in Uttarakhand : ये है उत्तराखंड घूमने की 20 सबसे खूबसूरत जगहें, जहां आपको एक बार जरुर घूम लेना चाहिए

Top 20 Places to Visit in Uttarakhand : ये है उत्तराखंड घूमने की 20 सबसे खूबसूरत जगहें, जहां आपको एक बार जरुर घूम लेना चाहिए

Top 20 Places to Visit in Uttarakhand 2025: नमस्कार दोस्तों , यदि आपको भी घूमने – फिरने का शौक है और Nature का असली मज़ा लेना है तो मेरे भाई आपको एक बार उत्तराखंड ज़रूर जाना चाहिए। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियाँ,यहाँ के मंदिर, नदियाँ और बर्फ से ढके पहाड़ ऐसे लगते हैं जैसे हम किसी और ही दुनिया में आ गए हों।

यदि आप भी उत्तराखंड घूमने का प्लान बना रहें हो और आपको समझ नहीं आ रहा है की उत्तराखंड में कौन सी जगह जाएं , तो आप बिल्कुल भी परेशान ना हो, क्योंकि इस आर्टिकल में हमने आपके लिए उत्तराखंड घूमने की 20 सबसे खूबसूरत जगहों ( Top 20 Places to Visit in Uttarakhand ) के बारे में पूरी लिस्ट निकाल दी है। इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बनें रहें |

Top 20 Places to Visit in Uttarakhand: उत्तराखंड घूमने की 20 सबसे खूबसूरत जगहें

1. नैनीताल (Nainital)

Nainital
Nainital

घूमने के लिए नैनीताल, उत्तराखंड की सबसे सुंदर व आकर्षक जगह है | यदि आपको भी झीलों का मज़ा लेना है तो एक बार नैनीताल घूमने ज़रूर जाए | नैनीताल को Lake City of India भी कहा जाता है क्योंकि यहाँ चारों तरफ आपको झीलें ही झीलें देखने को मिल जाएगी। यहाँ की सबसे famous है नैनी झील, जहां आप लोग बोटिंग कर सकते है,और रात में झील पर पड़ती लाइट्स देखकर लगेगा जैसे आसमान की सारी तारें पानी में उतर आई हों।

साथ ही Mall Road पर घूमने का अपना अलग ही मज़ा है | अगर यदि आप थोड़ा एडवेंचर करना चाहता है तो आप स्नो व्यू पॉइंट से हिमालय की बर्फीली चोटियों को देखने का मज़ा ले सकते है। सच बोलूं तो नैनीताल ऐसा हिल स्टेशन है जहां Romantic vibes भी हैं और दोस्ती वाली मस्ती भी।

2. मसूरी (Mussoorie)

Mussoorie
Mussoorie

मसूरी का नाम लेते ही सबसे पहले हमारे दिमाग में “क्वीन ऑफ हिल्स” का नाम याद आता है। यहाँ जाने के बाद आपको महसूस होगा की जैसे आप बादलों के बीच में चल रहे है। यहाँ की सबसे famous जगह केम्प्टी फॉल्स है, जहाँ झरने का पानी एकदम Ice-cold होता है और घूमने वालों की भीड़ हमेशा रहती है।

अगर यदि आप शांति चाहते हो तो यहाँ आप गन हिल या लाल टिब्बा से पूरी वादी का नज़ारा देख literally आपको ऐसा लगेगा जैसे पूरा देहरादून आपसे बातें कर रहा हो। यहाँ की खूबसूरती और यहाँ मिलने वाला आनंद मसूरी को हर घूमने वालों के लिए बेस्ट जगह बनाती है |

3. ऋषिकेश (Rishikesh)

Rishikesh
Rishikesh

यदि अगर आपको Adventure चाहिए तो ऋषिकेश ही आपके लिए सबसे सही जगह है। ये जगह दुनिया भर में Yoga Capital of the World के नाम से लोकप्रिय है, लेकिन यहाँ सिर्फ योग नही बल्कि यहां का एडवेंचरस वाइब्स भी जबरदस्त है।

गंगा नदी पर रिवर राफ्टिंग का मज़ा ऐसा कि Adrenaline pump हो जाएगा। साथ ही लक्ष्मण झूला और राम झूला पर खड़े होकर बहती गंगा को देखना एक अलग ही feel देता है।इसके अलावा यदि आप बंजी जंपिंग करने की हिम्मत रखते हो, तो Rishikesh का नाम आपको हमेशा याद रहने वाला है। ऋषिकेश की शाम की गंगा आरती का सीन्स इतना Peaceful होता है कि आप चाहे कितने भी टेंशन में क्यों न हो, सब गायब हो जाएगा।

4. हरिद्वार (Haridwar)

Haridwar
Haridwar

यदि आपको आध्यात्मिक वाइब्स चाहिए तो हरिद्वार जैसा शहर कहीं नहीं है । यहां हर की पौड़ी पर होने वाली गंगा आरती देखने का अनुभव किसी Miracle से कम नहीं है। यहाँ जब हजारों दीपक जब गंगा की लहरों पर तैरते हैं तो लगता है जैसे पूरी नदी रोशनी से जगमगा उठी हो।

हरिद्वार सिर्फ पूजा-पाठ की जगह नहीं बल्कि ये आपको अंदर से एकदम शांति देता है। यहाँ गंगा आरती देखने के बाद आपको जो शांति मिलेगी, वो और कहीं नही मिलने वाली है |

5. औली (Auli)

Auli
Auli

यदि अगर आप बर्फ देखने के शौकीन हो तो औली आपके लिए एक परफेक्ट जगह है | औली जाकर आपको ऐसा लगेगा जैसे में Switzerland में घूम रहा हूँ। आपको बता दें की औली भारत का सबसे पॉपुलर स्कीइंग डेस्टिनेशन ( Popular Skiing Destination है। सर्दियों में यहां की ढलानों पर बर्फ की चादर बिछी रहती है और दुनिया भर से लोग स्कीइंग करने आते हैं।

औली आर्टिफिशियल लेक और आसपास के बर्फीले पहाड़ एकदम Postcard जैसे दिखते हैं। अगर आप एडवेंचर के साथ-साथ शांति भी चाहता है तो औली आपके लिए परफेक्ट है | दिन में स्कीइंग करो और रात में Campfire के पास बैठकर तारों को देखो । Believe me, औली आपके दिल में हमेशा के लिए बस जाएगा।

भारत के 10 अद्भुत पर्यटन स्थल, जहां एक बार जरूर जाना चाहिए -10 Amazing Tourist Places in India 2025

Top 20 Places to Visit in Uttarakhand List 2025

संख्या जगह का नामफेमस क्यों है क्या Special Experience मिलेगा
1नैनीताल Lake District of Indiaनैनी झील में बोटिंग, Snow View Point से हिमालय दर्शन
2मसूरी Queen of Hillsकेम्प्टी फॉल्स, Gun Hill से वादियों का नज़ारा
3ऋषिकेश Yoga Capital of the WorldRiver Rafting, बंजी जंपिंग, शाम की गंगा आरती
4हरिद्वारगंगा घाट और आरतीहर की पौड़ी पर गंगा आरती, street food का मज़ा
5जिम कॉर्बेट नेशनल पार्कभारत का पहला नेशनल पार्कटाइगर सफारी और wildlife photography
6औली भारत का स्कीइंग हबSnow Skiing, औली लेक और बर्फीले पहाड़
7चोपताMini Switzerland of IndiaTungnath trek और हिमालयी नज़ारे
8बद्रीनाथचारधाम यात्रा का धामबद्रीनाथ मंदिर दर्शन, अलकनंदा नदी का किनारा
9केदारनाथ भगवान शिव का धामKedarnath trek + मंदिर का दिव्य अनुभव
10देहरादून राजधानी + nature vibesRobber’s Cave, Sahastradhara, Forest Research Institute
11अल्मोड़ासांस्कृतिक और प्राकृतिक सुंदरताBright End Corner से Sunset view
12रानीखेतशांति और हरे-भरे पहाड़Jhula Devi मंदिर, गोल्फ कोर्स
13कौसानी Sunrise pointAnashakti Ashram + हिमालय दर्शन
14पिथौरागढ़ Adventure vibesमिलम ग्लेशियर trek और हिमालय view
15मुनस्यारी Snow lovers की जगहपंचचूली पीक का शानदार दृश्य
16उत्तरकाशी धार्मिक + adventureनेलांग वैली और गंगोत्री धाम
17लैंसडाउन शांत और Army vibesTip-n-Top viewpoint, War Memorial
18Valley of FlowersUNESCO Heritage Siteरंग-बिरंगे फूल और trekking trail
19हेमकुंड साहिब उच्च-ऊंचाई पर गुरुद्वाराTrekking + आध्यात्मिक vibes
20टिहरी झील एशिया की सबसे बड़ी कृत्रिम झीलWater Sports, Boating, Dam view

निष्कर्ष : Top 20 Places to Visit in Uttarakhand

इस आर्टिकल में हमने आपको उत्तराखंड घूमने की 20 सबसे खूबसूरत जगहों ( Top 20 Places to Visit in Uttarakhand List 2025) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साझा की है , आशा करते है की आपको यह लिस्ट पसंद आई हो | अब जब भी आप उत्तराखंड ट्रिप का प्लान करे तो इस लिस्ट को जरूर याद रखना और इस ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना ताकि आपके दोस्तों को कन्फ्यूज़ ना हों।

Read Also:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *