क्या आपने कभी सोचा है कि उत्तराखंड के विधायक हर महीने कितनी सैलरी लेते हैं? चलिए आज पूरी हकीकत जान लेते हैं।

उत्तराखंड में MLA की बेसिक सैलरी सिर्फ ₹30,000 प्रति माह है। सुनकर छोटा लग रहा होगा, लेकिन असली खेल आगे है।

इसके अलावा विधायक को ₹1,50,000 का Constituency Allowance मिलता है। यानी जनता से जुड़ने के नाम पर मोटी रकम

अगर बेसिक वेतन और भत्ते जोड़ें तो MLA की मासिक इनकम ₹1,80,000 तक पहुँच जाती है।

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती। MLA को गाड़ी, ड्राइवर, फोन, यात्रा, और मेडिकल जैसी ढेरों सुविधाएं भी मिलती हैं।

इन सभी perks को जोड़ो तो एक MLA की कुल मासिक कमाई ₹3,00,000 से ₹3,25,000 तक आराम से पहुँच जाती है।

हाल ही में सरकार ने विधायकों के लिए कैशलेस इलाज की सुविधा भी जोड़ दी है। यानी फायदे लगातार बढ़ रहे हैं

UP CM Yogi Adityanath Salary 2025