500 रूुपये से शुरू किया बिजनेस आज करोड़़ों की मालकिन है तान्या मित्तल

तान्या मित्तल, ग्वालियर की 25 साल की सोशल मीडिया इंफ्ल्एंसर और बिजनेसवुमन हैं

जिन्होंने सिरफ 500 से बिजनेस शुरु किया था। 

2018 में मिस एशिया ट्ररिज्म यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तान्या अब बिंग बॉस 19 में नजर आ रही हैं।

इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन  फॉलोअर्स वाली तान्या 'की 'नेटवर्थ करीब 2 करोड़़ है और वो महीने में लगभग 6 लाख कमाती हैं|

कृति सेनन का कमाल, IMDb टॉप 10 में भारत का अकेला नाम