How to Earn Money by Reading Articles: नमस्कार दोस्तों , यदि में आपसे कहूँ की आप आर्टिकल पढ़ कर भी पैसा कमा सकते हो तो क्या आप मेरी बातों पर यकीन करोगे | आप रोज़ ही अपने मोबाइल पर पता नहीं कितने आर्टिकल यूं ही पढ़ देते होंगे, कभी क्रिकेट न्यूज़, कभी मोटिवेशन तो कभी fact वाली वेबसाइट के आर्टिकल ।
अगर मे आपको कहूँ कि अब जब भी आप कोई आर्टिकल पढ़ोगे तो आप आर्टिकल पढ़ते-पढ़ते भी पैसे कमा सकते हो | शायद ही आपको यह मजाक लगे लेकिन ये सच है। तो चलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगें कि आखिर आर्टिकल पढ़कर पैसे कैसे कमाए जाते है ( How to Earn Money by Reading Articles ), इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बनें रहें |
How to Earn Money by Reading Articles

आजकल इंटरनेट इतना बड़ा हो चुका है कि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आपको आर्टिकल पढ़ने का भी पैसा दे रहा है , यानि की आज के समय में आर्टिकल पढ़कर भी कमाई करना संभव है। लेकिन सच यह भी है इससे आप करोड़पति तो नहीं बनोगे, लेकिन साइड इनकम या पॉकेट मनी आप आराम से निकाल सकते हो । तो चलिए जानते है पूरी जानकारी |
1. Reading Apps और News Platforms
आपको बता दूँ की आजकल मार्केट में कई ऐप्स ऐसे हैं जो यूजर को आर्टिकल पढ़ने का पॉइंट्स या कॉइन्स देते हैं। इन कॉइन्स को बाद में आप कैश पेटीएम बैलेंस या गिफ्ट वाउचर में कन्वर्ट कर सकता है। इसके लिए कुछ पॉपुलर ऐप्स मार्केट मे है –
- RozDhan App – यहाँ article पढ़ने, वीडियो देखने और Referral करने से ₹300-₹500 तक महीने का कमा सकते है।
- Current Rewards – यह एक विदेशी ऐप है, यहाँ पढ़ने और ads देखने पर डॉलर में कमाई होती है।
- DailyHunt Campaigns – कभी-कभी इनके Campaigns चलते हैं जहाँ पढ़ने पर पॉइंट्स मिलते हैं।
2. Paid Survey & Get Paid to Read Websites
आपको जानकार हैरानी होगी की बहुत से कंपनियां चाहती हैं कि लोग उनका कॉन्टेन्ट पढ़ें और feedback दें। जिसके लिए वो यूजर को पैसे देती हैं। इस Concept को “Get Paid to Read.” बोलते हैं | जिसके लिए कुछ बेस्ट प्लेटफॉर्म्स निम्नलिखित है –
- Swagbucks – यहाँ लेख, वीडियो, सर्वेक्षण सब कुछ उपलब्ध है। यहाँ से आप पॉइंट्स कमा कर PayPal से पैसे निकाल सकते हो ।
- InboxDollars – यह विशेष रूप से अमेरिकी यूजर के लिए लोकप्रिय है। यहाँ आपको Paid emails और आर्टिकल पढ़ने का ऑप्शन मिलता है।
- ySense – survey + reading jobs का Best combo है।
यहाँ अगर आप डेली 2–3 articles पढ़ते हो और Survey fill करते हो , तो यहाँ से आप ₹200–₹300 रोज़ निकल सकते हो |
3. Freelance Content Testing Jobs

सिर्फ कॉन्टेन्ट लिखने वाले ही पैसे नहीं कमाते बल्कि कॉन्टेन्ट पढ़ने वाले भी पैसा कमा सकते है | आपको बता दूँ की कई कंपनियाँ अपने Blog/Articles को test readers से चेक करवाती हैं , कहने का मतलब है कि ब्लॉग की ग्रामर , पठनीयता और फ़्लो सही है या नहीं। जानिए ये जॉब आपको कहाँ मिलेगी |
- Fiverr – Article Test Reading” या “Content Review” डाल के GIG बनाओ ।
- Upwork – यहाँ clients अपने blogs test करवाने के लिए पैसे देते हैं।
- Freelancer – short-term projects भी मिल जाते हैं।
यदि आप किसी client का 1000 words article पढ़े और feedback दे, इसकेआपको $5–$10 मिल सकते हैं। सोचिए रोज़ 2–3 ऐसे काम पकड़े तो college student के लिए मस्त कमाई है।
What is The Salary of The President 2025: जानिए कितनी है भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सैलरी, सुविधाएं और पेंशन
4. Blogging & Affiliate

अब में आपको एक रियल बात बताता हूँ , यदि आप सच में ऑनलाइन अर्निंग करना चाहते हो तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक सबसे सही और कारगर साबित हो सकती है | Apps और websites से छोटी-मोटी कमाई होती है, लेकिन रियल पैसा Blogging और Affiliate में है।
Blogging कैसे मदद करेगा–
- आप खुद का ब्लॉग शुरू करे और articles publish करे, तो लोग आपके आर्टिकल पढ़ेंगे।
- आपके ब्लॉग पर Google AdSense ads चलेंगे। जितने ज़्यादा लोग पढ़ेंगे, उतना पैसा बनेगा।
- आप अपने articles में affiliate links लगा कर भी इनकम कर सकते है | (जैसे Amazon products, courses)।
- इनमे आप अपना full-time career भी बना सकते है। बस इसमें आपका थोड़ा समय और मेहनत लगती है।
What is the Salary of Prime Minister 2025: जानिए कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी, सच्चाई जान यकीन नहीं होगा
Note : यदि आप सच में पैसा कमाना चाहते हो तो आप आर्टिकल पढ़ने से की बजाय आर्टिकल बनाने वाले बनिए , जिससे की आप लॉंग ट्रम इनकम कर सकते हो | जितना हो सके Fake apps से बचना क्योंकि बहुत ऐप्स बोलती हैं पैसे देंगी, पर समय बर्बाद करती हैं। इसलिए पहले सही जानकारी प्राप्त करें |
निष्कर्ष :
आज के इस पूरे ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको सिखाया है कि आखिर आर्टिकल पढ़कर पैसे कैसे कमाए ( How to Earn Money by Reading Articles ) जाते है | आशा करते है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो , यदि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही हो हो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें , ताकि उन्हे भी पता चले की आखिर आर्टिकल पढ़कर पैसे कैसे कमाए ( Earn Money by Reading Articles) जाते है |
Read More: –
- Uttarakhand Panchayat Chunav 2025: जानिए ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष तक को कितनी सैलरी मिलती है
- Largest Airports in Asia : ये है एशिया के 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
- Top 10 Tallest Buildings in the World: ये है दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें, जिनकी ऊंचाई देख उड़ जायेगें होश, देखे पूरी लिस्ट
- largest City in The World: ये है दुनिया के 20 सबसे बड़े शहर – आकार और जनसंख्या के हिसाब, यहाँ देखें पूरी लिस्ट