Largest Dams in India: ये है भारत के 10 सबसे बड़े डैम, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

Largest Dams in India: ये है भारत के 10 सबसे बड़े डैम, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

Top 10 Largest Dams in India : नमस्कार दोस्तों, हमारा देश भारत सिर्फ अपने मंदिरों, रेलवे या रहस्यमयी जगहों के लिए ही प्रसिद्ध नहीं बल्कि भारत में बने कुछ ऐसे भी डैम है जिन्हें देखकर आप हैरान रह जाओगे ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपने भारत में बने बड़े – बड़े बांधों के बारे में बहुत कुछ पढ़ा और सुना होगा, हो सकता है कि आपने बहुत से बांधों को सामने से देखा भी होगा । लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की भारत का सबसे बड़ा बांध कौन सा होगा ।

आप सोच कर देखिए, इतना बड़ा बांध जहां लाखों लीटर पानी एक ही जगह पर जमा होता है फिर उसी पानी से गाँवों को पानी देना, बिजली बनाना और बाढ़ से बचाना यह सब किसी जादू से कम नहीं लगता।

तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगें की आखिर भारत के 10 सबसे बड़े डैम ( Top 10 Largest Dams in India ) कौन – कौन से है और जानेगें की भारत का सबसे बड़ा डैम कौन सा है । इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बनें रहें ।

भारत का सबसे बड़ा डैम

भारत का सबसे ऊंचा  डैम
– भारत का सबसे ऊंचा डैम- टिहरी डैम

जब भी भारत के सबसे बड़े और ऊँचे डैम की बात हो, तो सबसे ऊपर टिहरी डैम का नाम आता है,जो कि उत्तराखंड में स्थित है। भागीरथी नदी पर बना यह विशाल डैम करीब 260.5 मीटर ऊँचा है, जो की किसी 85 मंज़िला इमारत से भी ज़्यादा ऊँचा है।

जगहउत्तरकाशी ज़िला, उत्तराखंड
नदीभागीरथी नदी
ऊँचाई लगभग 260.5 मीटर
संचयन क्षमता3.54 बिलियन क्यूबिक मीटर से भी ज्यादा

इस डैम का निर्माण 1978 में शुरू हुआ और साल 2006 में पूरा हुआ था । लेकिन इसके पूरे बनने तक का सफर इतना आसान नहीं था। इसे बनाने में कई साल लग गए थे, क्योंकि यहाँ के लोग अपने घर-गाँव छोड़ने को तैयार नहीं थे।

विस्थापन और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों की वजह से यह प्रोजेक्ट बार-बार रुका। लेकिन आखिरकार, देश की ज़रूरत को देखते हुए इसे पूरा किया गया।

टिहरी डैम दुनिया के सबसे बड़े चट्टान और मिट्टी से भरे बांधों में गिना जाता है। इसका जलाशय इतना बड़ा है कि अगर आप इसके किनारे खडे होंगे, तो आपको ऐसा लगेगा जैसे आप किसी झील या समंदर के पास खड़े हो।

भारत का दूसरा सबसे बड़ा डैम

अगर बात की जाए एशिया के सबसे लंबे डैम की, तो सबसे पहले हिराकुंड डैम का नाम आता है,जो कि ओडिशा में स्थित है। महानदी पर बने इस डैम की लंबाई करीब 25 किलोमीटर है |

River महानदी
Height226 मीटर
Year of Completion1957
Storage Capacity5.818 क्यूबिक किलोमीटर

यह डैम इतना विशाल है कि इसे देखकर लगता है कि जैसे कोई नदी पर नहीं बल्कि एक पूरी दीवार आसमान से जमीन तक बिछा दी गई हो।

हिराकुंड डैम का निर्माण 1948 में शुरू हुआ था और 1957 में इसे पूरा कर लिया गया था । उस वक्त भारत आज़ाद ही हुआ था और यह डैम हमारे देश की तरक्की का एक बड़ा प्रतीक बनकर सामने आया।

यह बांध करीब 743 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसमें सैकड़ों छोटे-छोटे द्वीप भी बन गए हैं।

Power aur Benefits:

  • ये डैम करीब 307.5 मेगावॉट बिजली पैदा करता है।
  • साथ ही ओडिशा और आसपास के राज्यों में irrigation के लिए पानी देता है।
  • Flood control में भी इसका बहुत बड़ा रोल है – वरना महानदी हर साल भारी तबाही मचाती।
Famous Tourist places of Uttarakhand 2025: ये है उत्तराखंड के 10 सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थल , देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Largest Dams in India List

Top 10 Largest Dams in India List
Top 10 Largest Dams in India List
डैम का नामराज्यनदीऊँचाई / लंबाई
1. टिहरी डैम उत्तराखंडभागीरथी260.5 मीटर (ऊँचाई)
2. हिराकुंड डैम ओडिशामहानदी25 किमी (लंबाई)
3. भाखड़ा नांगल डैम हिमाचल- पंजाबसतलुज226 मीटर (ऊँचाई)
4. नागार्जुन सागर डैमतेलंगाना-आंध्रकृष्णा124 मीटर ऊँचाई, 1.6 किमी लंबाई
5. इडुक्की डैम केरलपेरियार168 मीटर (ऊँचाई)
6. सरदार सरोवर डैम गुजरातनर्मदा163 मीटर (ऊँचाई)
7. कृष्णा राजा सागर कर्नाटककावेरी
8. मेट्टूर डैम तमिलनाडुकावेरी1,700 मीटर (लंबाई)
9. रिहंद डैम उत्तर प्रदेशरिहंद
10. चेरुथोनी डैम केरलपेरियार

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको भारत के 10 सबसे बड़े बांधों ( Top 10 Largest Dams in India ) की पूरी लिस्ट साझा की है | जो ना सिर्फ पानी रोकते है बल्कि पूरे देश की Economy, Farming और Electricity system को चलाते हैं। आशा करते है कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो , जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर देना, जिससे की आपकी नालेज बढ़ेगी और दोस्ती भी स्ट्रॉंग होगी।

Read More:-

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *