Biggest Railway Station in India: ये है भारत के 20 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

Biggest Railway Station in India: ये है भारत के 20 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन, यहाँ देखे पूरी लिस्ट

Biggest Railway Station in India: नमस्कार दोस्तों , आपको जानकार हैरानी होगी की भारतीय रेलवे दुनियाँ का तीसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है और एशिया का दूसरा सबसे बड़ा नेटवर्क है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं अगर इंडिया की सबसे बड़ी ताकत के बारे में पूछा जाए तो, भारतीय रेलवे को इंडिया की सबसे बड़ी ताकत माना जाता है। जहां हर दिन करीब 2.3 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते है, यानि कहने का मतलब है की ऑस्ट्रेलिया की पूरी जनसंख्या जितने लोग भारत में सिर्फ एक दिन में ट्रेन से सफर करते है|

इतने लोगों को संभालना इतना आसान तो है नहीं, इसी वजह से इंडिया में कुछ ऐसे मेगा रेलवे स्टेशन बनाए गए है, जो आकार , प्लेटफार्म और भीड़ को संभालने में किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है |

तो चलिए इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेगें की आखिर कौन – कौन से है भारत के वो 20 सबसे बड़े रेलवे स्टेशन ( Biggest Railway Station in India ), जिसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है |

भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

 हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन
-हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन

अगर भारत के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन की बात की जाए, तो सबसे ऊपर हावड़ा जंक्शन का नाम आता है। जो कि पश्चिम बंगाल के हावड़ा (कोलकाता ) में स्थित है। यह रेलवे स्टेशन सिर्फ कोलकाता ही नहीं, बल्कि पूरे भारत की पहचान है। जिसे अक्सर “रेलवे का दिल” भी कहा जाता है, क्योंकि यहाँ से हर दिन लाखों लोग अपने सफर की शुरुआत करते हैं।

आपको बता दूँ कि हावड़ा जंक्शन रेलवे स्टेशन की शुरुआत साल 1854 में हुई थी। उस समय यहाँ केवल छह प्लेटफॉर्म हुआ करते थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया और यात्रियों की संख्या बढ़ती गई, वैसे-वैसे यह स्टेशन भी फैलता चला गया। आज के समय में हावड़ा जंक्शन में 23 प्लेटफॉर्म हैं, और इसे एशिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन माना जाता है।

खास बातें :

  • Platforms – 23 (एशिया में सबसे ज्यादा)
  • Daily Footfall – 10 लाख+ लोग
  • Highlight – हुगली नदी के किनारे बसा ये station इंडिया का सबसे पुराना और सबसे बड़ा है।

भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस
– छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस

भारत के दूसरे सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन की बात की जाए तो मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) भारत का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है, जो की भारत के रेलवे स्टेशनों की शान है | यह सिर्फ एक रेलवे स्टेशन नहीं, बल्कि यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट भी है।

इसके गॉथिक शैली की वास्तुकला को देखकर लगता है जैसे आप किसी राजा-महाराजा के किले में आ गए हों। रात को जब यह स्टेशन रोशनी से जगमगाता है,तो ऐसा लगता है जैसे पूरा मुंबई यहाँ ठहर सा जाता है।

इस रेलवे स्टेशन (CSMT) की शुरुआत साल 1887 में हुई थी और तब से यह मुंबई की पहचान बन गया। इसे पहले “विक्टोरिया टर्मिनस” कहा जाता था, लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया।

यह स्टेशन भारतीय रेलवे का मुख्यालय भी है और देश के सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। यहाँ पर कुल 18 रेलवे प्लेटफॉर्म हैं। जिनमें से कुछ लोकल ट्रेन के लिए और कुछ लंबी दूरी की ट्रेन के लिए हैं। कुल ट्रैक की बात करें, तो इनकी संख्या 40 हैं, जिनसे प्रतिदिन 130 ट्रेनों का संचालन होता है |

भारत का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

अगर भारत के सबसे व्यस्त और भीड़-भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों की बात की जाए, तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (NDLS) का नाम सबसे पहले आता है। यह स्टेशन देश की राजधानी का सबसे बड़ा और देश का तीसरा सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है|

इस रेलवे स्टेशन से हर दिन लाखों लोग अपनी मंज़िल की ओर सफर शुरू करते हैं। सच कहूँ तो, यहाँ आकर लगता है कि पूरा इंडिया यहीं इकट्ठा हो गया हो ।

इस स्टेशन की शुरुआत 1926 में हुई थी, और आज यह भारतीय रेलवे का सबसे व्यस्त स्टेशन माना जाता है। यहाँ पर 16 बड़े प्लेटफॉर्म हैं और हर दिन यहाँ से करीब 5 लाख यात्री गुजरते हैं।

नई दिल्ली स्टेशन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ से पूरे भारत के लिए ट्रेन मिल जाती हैं। चाहे आपको जम्मू , मुंबई, चेन्नई, कोलकाता जाना हो या फिर उत्तर-पूर्व के किसी राज्य मे, यहाँ से आपको ऑल इण्डिया के लिए ट्रेन मिलने वाली है |

Upcoming Cricket Stadiums in India : भारत में बन रहे 7 शानदार क्रिकेट स्टेडियमों की पूरी लिस्ट

20 Biggest Railway Station in India : भारत के 20 सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों की लिस्ट 

संख्या रेलवे स्टेशन राज्य प्लेटफॉर्म्स
1हावड़ा जंक्शनपश्चिम बंगाल23
2छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)महाराष्ट्र18
3नई दिल्ली रेलवे स्टेशनदिल्ली 16
4चेन्नई सेंट्रलतमिलनाडु17
5कानपुर सेंट्रलउत्तर प्रदेश10
6पटना जंक्शनबिहार10
7लखनऊ चारबागउत्तर प्रदेश9
8सिकंदराबाद जंक्शनतेलंगाना10
9प्रयागराज जंक्शनउत्तर प्रदेश10
10गोरखपुर जंक्शनउत्तर प्रदेश10
11बेंगलुरु सिटी जंक्शनकर्नाटक10
12वडोदरा जंक्शनगुजरात9
13विजयवाड़ा जंक्शनआंध्र प्रदेश10
14अहमदाबाद जंक्शनगुजरात12
15भोपाल जंक्शनमध्य प्रदेश9
16जयपुर जंक्शनराजस्थान8
17रायपुर जंक्शनछत्तीसगढ़8
18कोच्चि (एर्नाकुलम) जंक्शनकेरल6
19भुवनेश्वर जंक्शनओडिशा7
20नागपुर जंक्शनमहाराष्ट्र8

Read More:

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *