Sourabh Ahuja Net Worth 2025 : जानिए Detailing Devils के ऑनर सौरभ आहूजा कितनी करोड़ सम्पति के मालिक है

Sourabh Ahuja Net Worth 2025: जानिए Detailing Devils के ऑनर सौरभ आहूजा कितनी करोड़ सम्पति के मालिक है

Sourabh Ahuja Net Worth 2025: नमस्कार दोस्तों, महंगी – महंगी गाड़ियां रखने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि दिल्ली के अंदर एक ऐसे भी शख्स है जिनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां मौजूद है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जी ‘हां’ हम बात कर रहे हैं डिटेलिंग डेविल्स नामक स्टार्टअप के फाउंडर सौरभ आहूजा के बारे मे, Detailing Devils एक प्रीमियम ऑटो डिटेलिंग कंपनी है। यहाँ ग्राहकों को कार व बाइक्स के लिए Ceramic Coating, Paint Protection Film (PPF), और डीप क्लीनिंग जैसी हाई-क्वालिटी सर्विस मिलती है।

तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको सौरभ आहूजा की बायोग्राफ़ी इनकम , कार कलेक्शन और नेटवर्थ (Sourabh Ahuja Net Worth ) के बारे में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक साझा करने वाले है, इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बन रहे।

जानिए कौन है सौरभ आहूजा

Sourabh Ahuja
Sourabh Ahuja

आपको बता दें की आज के इस टाइम में सौरभ आहूजा की पहचान एक भारतीय यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के रूप में बन चुकी है । जबकि प्रोफेशन से यह एक प्रोड्यूसर ,एंटरप्रेन्योर , कार कलेक्टर और बिजनेसमेन है। इन्होंने अपने विभिन्न प्लेटफार्मों पर सफलता प्राप्त की है। जिस वजह से यह आज लोगों के लिए एक प्रेरणा स्रोत बन चुके है।

Sourabh Ahuja Biography

NameSourabh Ahuja
Date of Birth19 November 1986
Age (2025)40 year
ProfessionProducer, Entrepreneur, Car Collector and Businessman

Sourabh Ahuja Family

सौरभ आहूजा ने अपने एक इंटरव्यू में बताया हैं कि उनकी सफलता के पीछे उनकी फैमिली का बहुत बड़ा योगदान रहा है जो कि उन्हें हर वक्त सपोर्ट करते थे, हालांकि सौरभ आहूजा ने अपनी फैमिली के बारे में अत्यधिक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं की है।

Sourabh Ahuja Instagram

Sourabh Ahuja के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1k फॉलोवर्स है, और इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप करने का भी यह अच्छी खासी फीस चार्ज कर लेते है।

Sourabh Ahuja Net Worth 2025

Sourabh Ahuja Net Worth 2025
Sourabh Ahuja Net Worth 2025

यदि अगर बात की जाए सौरभ आहूजा की नेटवर्थ के बारे में तो सार्वजनिक रूप से इनकी नेटवर्थ को लेकर सटीक आंकड़ा उपलब्ध नहीं है। लेकिन इनकी कमाई , कार कलेक्शन और इनके बिजनेस को मध्य नजर रखते हुए अनुमानित तौर पर इनकी टोटल नेटवर्थ करीब 8 – 15 करोड़ रुपये आँकी गई है। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है।

Sourabh Ahuja Income

बात की जाए सौरभ आहूजा की इनकम के बारे में तो इनकी आय के विभिन्न स्रोत है। क्योंकि इनका पैसा विभिन्न माध्यमों से आता है और साथ में इनके बिजनेस भी चलते है। हालांकि सौरभ आहूजा ने कभी भी अपनी पूरी इनकम का खुलासा नहीं किया है। किंतु अनुमानित तौर पर इनकी इनकम का आकलन किया जा सकता है। चलिए जानते है –

Detailing Devils से कमाई

कमाई की बात करें तो Detailing Devils की एक कार सर्विस से ही 20,000–1.5 लाख रुपये तक का चार्ज लिया जाता है। इसके अलावा फ्रैंचाइज़ी और प्रोडक्ट सेल्स से भी भारी रेवेन्यू आता है।

आज यह कंपनी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काम कर रही है। Detailing Devils, ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक ऐसा ब्रांड बन चुका है, जो युवाओं को बिज़नेस आइडिया और मोटिवेशन दोनों देता है।

Sourabh Ahuja Youtube Income

सौरभ आहूजा के यूट्यूब चैनल पर लाखों में व्यूज और लाखों सब्सक्राइबर मौजूद है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम THE INDIAN REGULAR GUY है जिस चैनल पर 98.9k सब्सक्राइबर है, और साथ ही जिसपर 533 वीडियो अपलोड है।

वहीं इनकी यूट्यूब इनकम की बात करें तो सौरभ आहूजा इस चैनल से करीब 1 से 3 लाख तक की इनकम आसानी से कर लेते है। इसके अलावा ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप को मिलाकर महीने का 4 से 5 लाख की कमाई हो जाती है।

What is The Salary of The President 2025: जानिए कितनी है भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सैलरी, सुविधाएं और पेंशन

Sourabh Ahuja Car Collection

कार कलेक्शन की बात करें तो सौरभ आहूजा के पास कई सारी शानदार कारों का आलीशान कलेक्शन मौजूद है। देखिए –

  • मैक्लेरेन अर्तुरा – 6 करोड़
  • मर्सिडीज-बेंज जी400डी – 2.55 करोड़
  • मर्सिडीज-बेंज जीएलसी 43 एएमजी कूपे एसयूवी – 1.10 करोड़
  • रेंज रोवर स्पोर्ट – 1.40 करोड़
  • किआ ईवी6 जीटी – 61 लाख
  • फरारी 296 जीटीबी – 5.40 करोड़
  • लेम्बोर्गिनी हुराकैन – 5 करोड़

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको हमने आपको सौरभ आहूजा नेट वर्थ (Sourabh Ahuja Net Worth) के साथ- साथ इनकी इनकन, उम्र, फैमिली, जीवनी और कार कलेक्शन के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। आशा करते है कि आपको जानकारी पसंद आई हो। जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Read More :

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

5 thoughts on “Sourabh Ahuja Net Worth 2025: जानिए Detailing Devils के ऑनर सौरभ आहूजा कितनी करोड़ सम्पति के मालिक है”

  1. Pingback: Shweta Mahara Net Worth: उत्तराखण्ड की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता महरा निकली करोड़ों की सम्पति की मालकिन, जानिए

  2. Pingback: Anurag Dwivedi Net Worth 2025-26: Fantasy Cricket पर सट्टा लगाकर यह लड़का कमाता है महीने का करोड़ों रुपए, जानिए पूरी डिटेल्स

  3. Pingback: Zakir Khan Net Worth 2025: नौकरी के लिए दर-दर ठोकरें खाने वाले जाकिर खान , आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानिए

  4. Pingback: Pawandeep Rajan Net Worth 2026: जानिए कितनी है इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की टोटल संपति

  5. Pingback: Sourav Joshi Girlfriend: जानिए अवंतिका भट्ट और सौरव जोशी के बीच कितने शाल का अंतर है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *