Priya Bhavani Sankar Net Worth: करोड़ों सम्पति की मालकिन है प्रिया, लाइफ़स्टाइल, कमाई , फैमिली, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ जानिए पूरी जानकारी

Priya Bhavani Sankar Net Worth: करोड़ों सम्पति की मालकिन है प्रिया, लाइफ़स्टाइल, कमाई , फैमिली, बॉयफ्रेंड, नेटवर्थ जानिए पूरी जानकारी

Priya Bhavani Sankar Net Worth (2026): Priya Bhavani Sankar , जो भारतीय टेलीविजन दुनियां और फिल्म इंड्रस्टी की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री है, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। तमिल और तेलुगु फिल्मों में अपने अनुभव और एक्टिंग कौशल के दम पर इन्होंने आज लाखों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दे कि आज के लेख में हम आपको प्रिया भवानी शंकर की कुल सम्पति ( Priya Bhavani Sankar Net Worth) के साथ साथ इनकी जीवनी, लाइफस्टाइल पर भी नजर डालेंगे। इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें।

Priya Bhavani Sankar कौन है?

Priya Bhavani Sankar

प्रिया भवानी शंकर भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंड्रस्टी का एक जाना माना चेहरा है। जिन्होंने तमिलनाडु तेलुगू फिल्मों में काम कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। प्रिया भवानी शंकर ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में टेलीविजन धारावाहिक “कुमकुम भाग्य” से की थी। हालांकि इन्हें असली पहचान 2017 में रिलीज हुई फिल्म “Meyaadha maan” से मिली। इसके बाद इन्होंने बहुत सारी फिल्मों में काम कर दर्शकों के बीच अपनी छवि बनाई।

प्रिया का पूरा नाम प्रिया भवानी शंकर है। प्रिया का जन्म 31 दिसंबर 1989 को चेन्नई, तमिलनाडु (भारत) में हुआ था। 2026 के हिसाब से इनकी उम्र 36 वर्ष है। प्रोफेशन से यह एक एक्टर्स , मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है। प्रिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा चेन्नई, तमिलनाडु में प्राप्त की थी। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई एक साधारण स्कूल से की, लेकिन इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए कॉलेज में भी दाखिला लिया।

Name Priya Bhavani Sankar
Date of birth 31 दिसंबर 1989
Age 34 year
Birth Placeचेन्नई, तमिलनाडु (भारत)
Religionहिन्दू
Nationalityइंडियन

Priya Bhavani Sankar Net Worth

बात की जाए Priya Bhavani Sankar की Net Worth के बारे में तो एक रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में प्रिया भवानी शंकर की टोटल नेटवर्थ करीब 8 से 10 करोड़ रुपए आँकी गई है।

Priya Bhavani Sankar Net Worth

यह आंकड़ा फिल्म फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट, टीवी कार्य और अन्य प्रोफेशनल इनकम पर आधारित मीडिया अनुमानों से लिया गया है। जिसकी कोई भी आधिकारिक पर्सनल डिस्क्लोज़र मौजूद नहीं है। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है की 2026 में इनकी नेट वर्थ करीब 10 से 15 करोड़ के बीच आँकी जा सकती है,जो की इनके लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है |

बात की जाए इनकी इनकम के बारे में तो रिपोर्ट के मुताबिक प्रिया भवानी एक एपिसोड करने का 50 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक चार्ज करती है। वर्तमान समय में यह एक फिल्म के लिए ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक चार्ज करती हैं, यह उनके प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है।

इसके अलावा यह सोशल मीडिया से भी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर लेती है। इंस्टाग्राम पर इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग होने के कारण यह इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप आदि करने का लाखों रुपए चार्ज करती है। प्रिया भवानी शंकर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 3.7 मिलियन फॉलोवर्स है।

Priya Bhavani Sankar Income

Priya Bhavani Sankar InstagramClick

Priya Bhavani Sankar के कमाई के मुख्य स्रोत :-

  • फिल्म फीस :- वर्तमान समय में वे एक फिल्म के लिए ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक चार्ज करती हैं, यह प्रोजेक्ट पर निर्भर करता है।
  • ब्रांड एंडोर्समेंट :- वह कई फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स के साथ काम कर चुकी हैं।
  • टीवी और इवेंट्स :- एंकरिंग बैकग्राउंड होने के कारण लाइव इवेंट्स और शोज़ से भी अच्छी कमाई होती है।
  • सोशल मीडिया :- Instagram पर उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग है, जिससे ब्रांड कोलैबोरेशन आती रहती हैं।

Priya Bhavani Shankar की प्रमुख फ़िल्में

प्रिया भवानी शंकर ने अभी तक कई फिल्मों और कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम कर चुकी है। इनकी प्रमुख फिल्मों में Ratsasan, Eeswaran, Gulmohar, और Kaathuvaakula Rendu Kaadhal जैसी फिल्में शामिल हैं, जो कि हिट फिल्में रही है।

Priya Bhavani Sankar Family

बात की जाए इनकी फैमिली को लेकर तो इनकी फैमिली को लेकर हमारे पास कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है। इन्होंने हमेशा से ही अपने परिवार को सोशल मीडिया से बचा कर रखा है।

Priya Bhavani Sankar Husband

बात करें इनके पति के बारे में तो इनके पति का नाम विक्रम आनंद है, जो कि अपने छोटे परिवार के साथ अपना खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल में हमनें आपको Priya Bhavani Sankar Net Worth के साथ साथ प्रिया भवानी शंकर की फैमिली, जीवनी, इनकम, उम्र और लाइफ स्टाइल के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो। ऐसी ही और जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे।

Priya Bhavani Sankar Net Worth कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Priya Bhavani Sankar की अनुमानित नेट वर्थ लगभग ₹8 से ₹10 करोड़ के बीच बताई जाती है। यह आंकड़ा उनकी फिल्मों, टीवी कार्य और ब्रांड एंडोर्समेंट से होने वाली कमाई पर आधारित है।

Priya Bhavani Sankar की उम्र कितनी है?

Priya Bhavani Sankar का जन्म 31 दिसंबर 1989 को हुआ था। वर्ष 2026 के अनुसार उनकी उम्र 36 वर्ष है।

Priya Bhavani Sankar का कोई बॉयफ्रेंड है?

Priya Bhavani Sankar ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को सार्वजनिक रूप से कन्फर्म नहीं किया है। इसलिए उनके बॉयफ्रेंड को लेकर चल रही खबरें केवल अफवाह मानी जाती हैं।

Priya Bhavani Sankar ने अपने करियर की शुरुआत कैसे की?

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक टेलीविजन एंकर के रूप में की थी। इसके बाद 2017 में तमिल फिल्म Meyaadha Maan से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।

Priya Bhavani Sankar किस फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं?

Priya Bhavani Sankar मुख्य रूप से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं और कई सफल फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं।

READ MORE :

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *