Anurag DobhalCar Collection: No. 1 मोटोब्लॉगर The Uk07 राइडर के पास है, करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, जानिए डिटेल्स

Anurag Dobhal Car Collection: No. 1 मोटोब्लॉगर The Uk07 राइडर के पास है, करोड़ों की लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन, जानिए डिटेल्स

Anurag Dobhal Car Collection:नमस्कार दोस्तों,जैसे कि Youtube की मदद से पैसा तो हर कोई कमाना चाहता है, पर क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी यूट्यूबर है जिन्होंने यूट्यूब की मदद से आज अपने करोड़ों के सपनों को साकार किया है। जी “हां” हम बात कर रहे है, “ देवभूमि उत्तराखंड के निवासी अनुराग डोभाल के बारे में ” जो कि पूरे देशभर में The Uk07 Rider और बाबू भैया के नाम से प्रसिद्ध है। इनकी शानदार लाइफस्टाइल और लग्जरी कारों के शौक के कारण, लोग उनके कार कलेक्शन के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज इस लेख में हम आपको Anurag Dobhal Car Collection के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है और साथ ही कुछ और चीजों पर भी नजर डालेंगे। इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें।

Anurag Dobhal कौन है?

Anurag Dobhal

दुनिया के नंबर 1 मोटो ब्लॉगर अनुराग डोभाल सोशल मीडिया पर The Uk07 Rider और बाबू भैया नाम से काफी लोकप्रिय है। अनुराग का जन्म 18 सितंबर 1997 को देहरादून, उत्तराखंड (भारत ) में हुआ था । 2026 के हिसाब से इनकी उम्र 29 वर्ष है।

प्रोफेशन से अनुराग डोभाल एक मोटो ब्लॉगर ( यूट्यूबर) है। जिनके यूट्यूब चैनल पर 7.82M सब्सक्राइबर है। इनके यूट्यूब चैनल का नाम The Uk07 Rider है, यह अपने यूट्यूब चैनल पर डेली लाइफ स्टाइल ब्लॉग अपलोड करते हैं।

Full Name Anurag Dobhal
Nick Nameबाबू भैया
Date of Birth 18 सितंबर 1997
Birth Place देहरादून, उत्तराखंड (भारत )
Profession मोटो ब्लॉगर ( यूट्यूबर)
Nationality Indian
Religion Hindu

Anurag Dobhal Car Collection :

Anurag Dobhal Car Collection :

अनुराग को बचपन से ही बाइक और गाड़ियों का काफी शौक रहा है, जिस वजह से आज इनके कलेक्शन में कई बाइक हैं और कई गाड़ियां मौजूद है। चलिए सबसे पहले अनुराग डोभाल के कार कलेक्शन (Anurag Dobhal Car Collection) की तरफ नजर डालते हैं –

  • Mahindra Thar : महिंद्रा थार भारतीय लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली थार है, यह एक ऑफ-रोड एसयूवी, जो अपनी मजबूती और कैपेबिलिटी के लिए जानी जाती है, थार भारतीय मार्केट में ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के बीच काफी लोकप्रिय है। भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार की कीमत 15 से 25 लाख के बीच है।
  • Totota Hilux : टोयोटा हाइलक्स एक पिकअप ट्रक, जो मुख्यतः अपने दमदार इंजन और ऑफ-रोडिंग क्षमता के लिए मशहूर है। Toyota Hilux दुनिया भर में अपनी मजबूती और विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। भारतीय मार्केट में Toyota Hilux की कीमत 40 लाख रुपए के आसपास है।
  • Kia Sonet: यह एक कॉम्पैक्ट एसयूवी, जो अपनी शानदार स्टाइलिश डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद की जाती है। सोनेट, भारतीय बाजार में युवाओं के बीच काफी पॉपुलर कर है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 10 लाख रुपए के आस पास है।
  • Lamborghini Huracan : यह एक सुपरकार, जो अपनी शानदार स्पीड और लक्जरी के लिए लोकप्रिय है। लैंबॉर्गिनी हुराकन, दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सुपरकारों में से एक है। जिसकी कीमत भारतीय मार्केट में करीब 4 करोड रुपए है।
  • Toyota Supra: यह एक स्पोर्ट्स कार, जो अपनी परफॉर्मेंस और हैंडलिंग के लिए मशहूर है। सुपरा, स्पोर्ट्स कार लवर के बीच काफी लोकप्रिय है। जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ के आस पास है।
  • Fortuner: यह एक एमयूवी है, जो अपनी स्पेस और आराम के लिए पसंद की जाती है। फॉर्च्यूनर, भारतीय बाजार में एमयूवी सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। जिसकी कीमत करीब 30 – 40 लाख रुपए है।
  • Mustang GT: यह एक अमेरिकी मसल कार, जो अपनी शक्तिशाली इंजन और स्पोर्टी लुक के जानी जाती है । मस्टैंग, अमेरिकी कार संस्कृति का एक आइकॉन है। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 70 लाख रुपए है।
Top 10 Biggest Youtuber Suparcar collection in India (2026): भारत के इन 10 पॉपुलर यूट्यूबर्स के पास है महंगी लग्जरी सुपरकार, जानिए कीमत

Anurag Dobhal Bike Collection :

Bike Price
कावासाकी निंजा H2₹25 लाख से ऊपर
BMW S 1000 RR Pro₹20 लाख से ऊपर
BMW 1250 GSA₹20 लाख से ऊपर
सुजुकी हैयाबुसा₹20 लाख से ऊपर
कावासाकी निंजा ZX-10R₹20 लाख से ऊपर
BMW G 310 GS₹3 लाख से ₹4 लाख
KTM RC 200₹2 लाख से ₹3 लाख
बजाज एवेंजर 200₹1.5 लाख से ₹2 लाख

Anurag Dobhal Net Worth

Anurag Dobhal Net Worth

Anurag Dobhal Net Worth के बारे में बात करें तो न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक 2025 के हिसाब से इनकी टोटल नेटवर्थ 25 करोड़ रुपए आँकी गई है। हालांकि इनकी नेटवर्थ उनकी लोकप्रियता और करियर के विकास के साथ बढ़ती रहती है।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में दुनियां के नम्बर 1 पॉपुलर मोटोब्लॉगर अनुराग डोभाल के कार कलेक्शन (Anurag Dobhal Car Collection) के बारे में पूरी जानकारी साझा की गई है। जिनमें इनकी सभी कार्स और बाइक के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read More :

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *