Anurag Dwivedi Net Worth 2025-26: Fantasy Cricket पर सट्टा लगाकर यह लड़का कमाता है महीने का करोड़ों रुपए, जानिए पूरी डिटेल्स

Anurag Dwivedi Net Worth 2025-26: Fantasy Cricket पर सट्टा लगाकर यह लड़का कमाता है महीने का करोड़ों रुपए, जानिए पूरी डिटेल्स

Anurag Dwivedi Net Worth 2025-26 : नमस्कार दोस्तों , सोशल मीडिया प्लेटफार्म की मदद से आज लाखों लोगों ने अपनी जिंदगी बदली है , अपने सपनों को साकार किया है। प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram और Youtube की मदद से लाखों लोग लाखों रुपए की कमाई कर अपनी अलग छवि बना रहे है। जिस वजह से आज के समय में सभी लोग कंटेंट क्रिएटर बनने की इच्छा रख रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज हम इसी सोशल मीडिया दुनियां के एक सक्सेसफुल कंटेंट क्रिएटर Anurag Dwivedi के बारे में जानकारी साझा करने वाले है। यदि आप भी सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हो और क्रिकेट की जानकारी रखते हो तो आपने क्रिकेट बेटिंग/ फेंटेसी क्रिकेट के बारे में जरूर सुना होगा, और यदि आप फेंटेसी क्रिकेट की जानकारी रखते हो तो आपने Anurag Dwivedi का नाम तो जरूर ही सुना होगा।

अनुराग द्विवेदी भारत के एक प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर, सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और क्रिकेट एनालिस्ट हैं, जिनका क्रिकेट बेटिंग की दुनियां में अच्छा खासा नाम है। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Anurag Dwivedi Net Worth के साथ साथ अनुराग द्विवेदी के बारे में अन्य जानकारी भी जानेंगे, इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें।

जानिए कौन है Anurag Dwivedi ?

 Anurag Dwivedi
-Anurag Dwivedi

Anurag Dwivedi भारत के एक प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर , सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और क्रिकेट एनालिस्ट हैं, जिनका क्रिकेट बेटिंग/फेंटेसी की दुनियां में अपनी एक अलग ही पहचान है। यह भारत के पॉपुलर क्रिकेट एनालिस्ट में से एक हैं।

इतने पॉपुलर होने की वजह से इनके यूट्यूब चैनल पर 7.17M सब्सक्राइबर है। इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1000 से भी ज्यादा वीडियो पब्लिक थी, लेकिन अभी हाल ही में इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से अपनी सभी पुरानी वीडियोज़ को डिलीट कर दिया है । अनुराग द्विवेदी का जन्म 12 सितंबर 2000 को उत्तर प्रदेश ,भारत में हुआ था। 2025 के हिसाब से इनकी उम्र 24 वर्ष है। अनुराग द्विवेदी रिलिजन से हिंदू और नेशनलिटी से इंडियन है।

Anurag Dwivedi Biography

Real Name Anurag Dwivedi
Surname Dwivedi
ProfessionFantasy Cricket Expert, YouTuber, Social Media Content Creator
Born 12 September 2000
Age 25
Birthplace Lucknow, Uttar Pradesh
City Lucknow
Religion Hindu
Wife/Spouse Not Married
YouTube 4.6 Million Subscribers (Anurag Dwivedi)
Instagram 999K+ Followers

Anurag Dwivedi Fantasy Cricket Income

अनुराग द्विवेदी भारत के प्रसिद्ध Fantasy Cricket एक्सपर्ट में से एक है, जो की काफी समय से इस फील्ड में एक्टिव है। बात की जाए Anurag Dwivedi Fantasy Cricket Income के बारे में तो रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग द्विवेदी क्रिकेट फेंटेसी अब तक करोड़ों रुपए छाप चुके हैं। यहां तक की Dreem 11 पर अनुराग द्विवेदी ने एक बार में 15 करोड रुपए तक कमाए हैं |

इसके अलावा साथ ही अनुराग द्विवेदी कई और फेंटेसी एप्लीकेशन से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। साथ ही अनुराग द्विवेदी कई फेंटेसी कंपनियों के ब्रांड एंबेसडर भी है। हालांकि अभी हाल ही में सभी गेमलिंग ऐप्स को भारत में बैन कर दिया गया है|

Anurag Dwivedi Youtube Income

Anurag Dwivedi Youtube
Anurag Dwivedi Youtube

अनुराग द्विवेदी का यूट्यूब चैनल यूट्यूब पर Anurag Dwivedi नाम से है, जिस पर की 4 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है। यह अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट फेंटेसी से संबंधित वीडियो शेयर करते हैं, जिनमें यह मैच के प्रति अपने प्रेडिक्शन देते हैं | इनके यूट्यूब चैनल पर करीब 1000 से भी ज्यादा वीडियो पब्लिक थी, लेकिन अभी हाल ही में इन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से अपनी सभी पुरानी वीडियोज़ को डिलीट कर दिया है |

इसके अलावा इनका एक Anurag Dwivedi VLOGS नाम से भी एक वलॉग्स चैनल है, जिसपर की करीब 131K subscribers और 3 वीडियोज़ अपलोडेड है |

वहीं अगर बात करें Anurag Dwivedi Youtube Income के बारे में तो रिपोर्ट के मुताबिक अनुराग द्विवेदी अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब ऐडसेंस की मदद से महीने का 4 से 5 लाख रुपए की कमाई करते हैं। साथ ही यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप से भी अच्छी खासी कमाई करते है।

Anurag Dwivedi यूट्यूब चैनलClick
Anurag Dwivedi VLOGS चैनलClick

Anurag Dwivedi Instagram Income

अनुराग द्विवेदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.6 मिलियन फॉलोवर्स है । जहां पर यह ज्यादातर अपनी लाइफस्टाइल वीडियो शेयर करते है। साथ ही क्रिकेट फेंटेसी की अपडेट देते रहते है।

Instagram ProfileClick

वहीं बात करें Anurag Dwivedi Instagram Income के बारे में तो अनुराग द्विवेदी इंस्टाग्राम पर ब्रांड प्रमोशन, स्पॉन्सरशिप की मदद से महीने का 5 से 8 लाख रुपए की कमाई करते है। इंस्टाग्राम पर अनुराग द्विवेदी एक पोस्ट करने का 5 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

Anurag Dwivedi Car Collection

बात करें Anurag Dwivedi Car Collection के बारे में तो अनुराग को पहले से ही महंगी महंगी गाड़ियों का काफी शौक रहा है, जिस वजह से इनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं।

  • BMW 7-Series – 1.78 crore
  • BMW Z4 – 90 Lakh
  • Land Rover Defender 130 – 1.41 Crore
  • Lamborghini Urus – 5 crore
Sourabh Ahuja Net Worth 2025: जानिए Detailing Devils के ऑनर सौरभ आहूजा कितनी करोड़ सम्पति के मालिक है

Anurag Dwivedi Net Worth

Anurag Dwivedi Net Worth
Anurag Dwivedi Net Worth

Anurag Dwivedi भारत के एक प्रसिद्ध कंटेंट क्रिएटर , सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और क्रिकेट एनालिस्ट हैं, इनकी नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। बात करें Anurag Dwivedi Net Worth 2025-26 के बारे में तो इनकी टोटल नेटवर्थ करीब 25 से 30 करोड़ रुपए है।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में देश के पॉपुलर क्रिकेट फेंटेसी एनालिस्ट Anurag Dwivedi Net Worth के अलावा अनुराग द्विवेदी की इनकम के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। आशा करते है आपको यह लेख पसंद आया हो। लेख फायदेमंद लगा हो तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। ऐसी ही फायदेमंद जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

Read More:

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

1 thought on “Anurag Dwivedi Net Worth 2025-26: Fantasy Cricket पर सट्टा लगाकर यह लड़का कमाता है महीने का करोड़ों रुपए, जानिए पूरी डिटेल्स”

  1. Pingback: Net Worth Of Aman Gupta 2025 : शार्क टैंक इंडिया के जज और BoAt के Co-Founder अमन गुप्ता है, करोड़ों की संपत्ति का मालिक! जानिए

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *