Dangerous Railway Tracks in India: भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, जिन्हे देखकर आत्मा भी घबरा जाए

Dangerous Railway Tracks in India: नमस्कार दोस्तों , कभी आपने कभी सोचा है कि एक ट्रेन ट्रैक किसी के भी रोंगटे खड़े कर सकता है | जब ट्रेन पहाड़ों के किनारे, गहरी खाइयों के ऊपर और तेज़ बहाव वाली नदियों के बीच से गुजरती एक पतली सी पटरी को देखते हैं तो महसूस होता है कि ये कोई आम रास्ता नहीं बल्कि ये तो मानो मौत से खेलने वाला रास्ता है। जिनसे गुजरने से पहले ड्राइवर भी भगवान का नाम लेना नहीं भूलते |

आपको जानकार हैरानी होगी की भारत में कुछ ऐसे रेलवे ट्रैक हैं, जहाँ एक पल की चूक इंसान के लिए जानलेवा हो सकती है।यदि आप भी भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैको ( Dangerous Railway Tracks in India) के बारे में जानना चाहते हो तो चलिए आज हम आपको भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैको की यात्रा पर ले जाने वाले है , इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बनें रहें |

Dangerous Railway Tracks in India: भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक,

  1. रामेश्वरम–चेन्नई रेलवे ट्रैक
  2. कोकण रेलवे ट्रैक
  3. मुंबई–गोवा ट्रैक
  4. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ट्रैक
  5. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ट्रैक

रामेश्वरम–चेन्नई रेलवे ट्रैक

रामेश्वरम–चेन्नई रेलवे ट्रैक
रामेश्वरम–चेन्नई रेलवे ट्रैक

आपको बता दें की भारत का सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक रामेश्वरम–चेन्नई रेलवे ट्रैक है| भारत में स्थित पंबन ब्रिज भारत का पहला और सबसे पुराना समुद्री ब्रिज है। यह ब्रिज रामेश्वरम द्वीप को मुख्य भूमि से जोड़ता है। जब यहाँ तेज हवाएं चलती हैं और समुद्र की लहरें ऊपर उठती हैं तो, तब इस ट्रैक पर ट्रेन चलना बंद भी कर दी जाती है।

इस ब्रिज की सबसे खास बात यह है कि यह झूलता है और अगर इससे नीचे की ओर देखें तो सिर्फ गहराई और समंदर का शोर दिखाई देता है। यात्रियों के लिए यह ट्रैक एक ओर श्रद्धा की डगर है, वहीं दूसरी ओर एक डरावना अनुभव भी।

कोकण रेलवे ट्रैक

कोकण रेलवे ट्रैक
कोकण रेलवे ट्रैक

कोकण रेलवे, जो महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक के हिस्सों को जोड़ती है, एक तरफ जहां प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है, वहीं दूसरी ओर यह अपनी चुनौतियों के लिए बदनाम है। यह रेलवे ट्रैक पश्चिमी घाट के घने जंगलों, खतरनाक मोड़ों, गहरे घाटियों और दर्जनों सुरंगों से होकर गुजरता है।

बरसात के मौसम में यह ट्रैक और भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि भूस्खलन और पटरियों पर पानी बहने के खतरे बढ़ जाते हैं।

मुंबई–गोवा ट्रैक

मुंबई–गोवा ट्रैक
मुंबई–गोवा ट्रैक

आपको बता दे की मुंबई से गोवा जाने वाली रेलवे लाइन अपने शानदार दृश्यों के लिए देश भर में जानी जाती है, लेकिन इसमें कई ऐसे हिस्से हैं जहां ट्रैक पहाड़ की एकदम किनारे पर बना है। जहां एक तरफ गहरी खाई और दूसरी ओर पहाड़ है यदि थोड़ा सा भी ध्यान भटका तो और हादसा होने में देर नहीं लगने वाली |

इस रूट पर कई जगह ट्रेन की स्पीड को सीमित करना पड़ता है ताकि सुरक्षित रूप से ट्रैक को पार किया जा सके।

कालका–शिमला रेलवे ट्रैक

कालका–शिमला रेलवे ट्रैक
कालका–शिमला रेलवे ट्रैक

यह रेलवे ट्रैक दिखने में जितना सुंदर है, असल में उतना ही खतरनाक भी है। यह यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज साइट में शामिल है, लेकिन इसकी संकरी पटरियां और 900 से ज्यादा मोड़ इसे ओर भी खास बनाते हैं।

सर्दियों में जब यहाँ बर्फ जम जाती है तो तब इस ट्रैक पर स्लिप होने का खतरा बना रहता है। कई जगह ट्रेन पहाड़ी की एकदम किनारे से गुजरती है, और नीचे की ओर सिर्फ खाई दिखाई देती है।

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ट्रैक

दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ट्रैक
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे ट्रैक

आपको बता दे की दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे भी एक वर्ल्ड हेरिटेज साइट है और यह पूर्वी भारत के सबसे कठिन रेलवे ट्रैकों में से एक है। यह ट्रैक इतनी ऊंचाई पर स्थित है कि कई बार ट्रेन बादलों के बीच से गुजरती दिखाई देती है।

संकीर्ण मोड़, ऊंचे पुल, और ढलान इन सबके बीच चलती यह ट्रेन यात्रियों को रोमांचित भी करती है और थोड़ा डरा भी देती है। खासकर बरसात में यह रूट बेहद जोखिम भरा हो जाता है।अगर आप एडवेंचर के शौकीन हो और आपका दिल मजबूत है, तो अगली बार आप इन रूट्स पर ज़रूर सफर करें| पर याद रहे, ये सफर सिर्फ ट्रैवल नहीं, एक यादगार अनुभव होगा।

Most Dangerous Railway Tracks in The World दुनिया के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक

नोट – आपकी जानकारी के लिए आपको शूचित किया जाता है की ब्लॉग पोस्ट में दी गई पूरी जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर दी गई है |

निष्कर्ष:Dangerous Railway Tracks in India

इन रेलवे ट्रैक्स को देखकर लगता है कि भारतीय रेलवे सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है, बल्कि साहस, इंजीनियरिंग और प्राकृतिक शक्तियों से लड़ने का एक अद्भुत उदाहरण है। आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैको (Dangerous Railway Tracks in India ) के बारे में पूरी जानकारी दी है | आशा करते है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो , आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

READ MORE:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Dangerous Railway Tracks in India: भारत के 5 सबसे खतरनाक रेलवे ट्रैक, जिन्हे देखकर आत्मा भी घबरा जाए”

Leave a Comment