Gautam Gulati Net Worth 2026 :करोड़ों की सम्पति के मालिक है गौतम गुलाटी, जानकार उड़ जायेगें होश

Gautam Gulati Net Worth 2026 :करोड़ों की सम्पति के मालिक है गौतम गुलाटी, जानकार उड़ जायेगें होश

Gautam Gulati Net Worth 2026: नमस्कार दोस्तों, बिग बॉस सीजन 8 के विजेता गौतम गुलाटी को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। अपनी मेहनत और अभिनय के दम पर गौतम गुलाटी ने भारतीय टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग ही पहचान बनाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौतम गुलाटी भारत के बहुत ही पॉपुलर और लोकप्रिय सख्श है। यह अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके है। जिस वजह से लोग इनकी कमाई और इनके बारे में जानने की रुचि रखते है | तो चलिए बिना देरी के आज के इस आर्टिकल में हम आपको गौतम गुलाटी की बायोग्राफी, बिजनेस, फैमिली, घर , इनकम और नेटवर्थ (Gautam Gulati Net Worth 2026 ) के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है। इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहें।

Gautam Gulati कौन है?

Gautam Gulati कौन है?

गौतम गुलाटी एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेता हैं , जो मुख्यत “दीया और बाती हम ” पॉपुलर एपिसोड में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। गौतम गुलाटी का जन्म 27 नवंबर 1987 को दिल्ली, भारत में हुआ था। 2026 के हिसाब से इनकी उम्र 38 वर्ष है। प्रोफेशन से गौतम गुलाटी एक एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसमैन है। इसके अलावा इनका मुख्य व्यवसाय कुछ प्रीमियम फैशन ब्रांड में निवेश कर उसमें हिस्सेदारी प्राप्त है। साथ ही इनका एक प्रोडक्शन हाउस से जो उनके नए प्रतिभा को बढ़ावा देता है।

Full NameGautam Gulati
Date of Birth27 नवंबर 1987
Age (2026)38 वर्ष
Birth Place दिल्ली, भारत
Nationality Indian
Religion Hindu

Gautam Gulati Net Worth 2026

Gautam Gulati Net Worth 2026

बात की जाए Gautam Gulati Net Worth के बारे में रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में गौतम गुलाटी की टोटल नेटवर्थ करीब 32 करोड़ रुपए आँकी गई है। वहीं 2026 में इनकी नेट वर्थ को लेकर अभी तक कोई भी रिपोर्ट सामने नहीं आई है, हालांकि अनुमानित तौर पर 2026 में इनकी नेट वर्थ में काफी इजाफा देखने को मिल सकता है |

Gautam Gulati Income

बात करें गौतम गुलाटी की इनकम के बारे में तो बिग बॉस विजेता बनने के बाद इनकी फीस में काफी इजाफा हुआ है। गौतम गुलाटी एक एपिसोड करने का करीब 2 लाख रुपए , टीबी शो करने का करीब 7 से 8 लाख रुपए , और फिल्मों के करोड़ों रुपए चार्ज करते है। इसके अलावा गौतम गुलाटी ब्रांड डील्स ,स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन के भी लाखों रुपए चार्ज करते हैं।

आपको बता दें कि गौतम गुलाटी की मासिक इनकम करीब 24 से 25 लाख रुपए है, वहीं इनकी सालाना इनकम करीब 3 से 4 करोड़ रुपए है।

Gautam Gulati के मुख्य व्यवसाय

वैसे तो प्रोफेशन से गौतम गुलाटी एक एक्ट्रेस, मॉडल और बिजनेसमैन है। लेकिन इसके अलावा इनका मुख्य व्यवसाय कुछ प्रीमियम फैशन ब्रांड में निवेश कर उसमें हिस्सेदारी प्राप्त है। साथ ही इनका एक प्रोडक्शन हाउस से जो उनके नए प्रतिभा को बढ़ावा देता है।

Gautam Gulati House

गौतम गौतम गुलाटी का मुंबई में खुद का एक आलीशान घर है। जिसका इंटीरियर स्टाइलिस्ट और मॉडल है। इस घर की खास बात यह है कि यह घर लोकेशन सिटी मुंबई में स्थित है, जिसे कि गौतम गुलाटी ने अपने हिसाब मनचाहे हिसाब से डिजाइन किया है। जिस घर की कीमत करीब 8 करोड रुपए है। इसके अलावा गौतम गुलाटी के इस घर में सभी सुविधाए उपलब्ध है। जैसे कि – घर के अंदर जिम, स्विमिंग पूल , टेरेस और गार्डन आज सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

Gautam Gulati Car Collection

गौतम गुलाटी के पास कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद है, जो कि अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। इनको बचपन से ही गाड़ियों का काफी शौक रहा है , जिस वजह से आज इनके कार कलेक्शन में कई लग्जरी गाड़ियां मौजूद हैं जो कि आप आगे देख सकते हैं –

CarPrice
Mercedes Benz Rs 1.2 crore
BMW X5Rs 85 Lakh
Audi A6. Rs 65 Lakh

Gautam Gulati instagram & Fen Following

गौतम गुलाटी अपने सोशल मीडिया अकाउंट का काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जहां पर यह अपने फैंस के साथ अपनी फोटोस और वीडियो शेयर करते हैं। इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर है, ओर ट्विटर पर 50 लाख से ज्यादा फॉलोअर है।

Gaurav Khanna Net Worth: जानिए Bigg Boss 19 के विजेता गौरव खन्ना की असली कमाई और लाइफस्टाइल

Gautam Gulati Family

Gautam Gulati Family

गौतम गुलाटी के परिवार के बारे में बात करें तो इनके पिताजी का नाम अनुराग गुलाटी और माता हाउस वाइफ थी। उनका एक बड़ा भाई भी है, जिसका नाम मोहित गुलाटी है। यह एक मिडिल क्लास फैमिली से ब्लांग करते थे।

Gautam Gulati Girlfriend

बात की जाए गौतम गुलाटी के रिलेशनशिप के बारे में तो मिली जानकारी के हिसाब से यह अभी तक अनमैरिड है, और इनकी एक गर्लफ्रेंड है जिसका नाम Disndra Sores हैं।

निष्कर्ष :

इस आर्टिकल में आपको गौतम गुलाटी की नेट वर्थ (Gautam Gulati Net Worth 2026) के साथ साथ गौतम गुलाटी की बायोग्राफी, बिजनेस, फैमिली, घर और इनकम के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। आशा करते है कि आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद रहा हो। ऐसी ही फायदेमंद जानकारी जानने के लिए हमारे साथ बने रहे, और आर्टिकल को अपने सभी मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।

READ MORE :

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *