Largest Airports in Asia : ये है एशिया के 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Largest Airports in Asia : ये है एशिया के 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Largest Airports in Asia : नमस्कार दोस्तों, यदि में आपको पूछूँ कि क्या आपने कभी अपनी लाइफ में किसी सिटी (City) जिनते बड़े हवाई अड्डे देखे हैं? तो आपका क्या जबाब होगा |

आपको बता दूँ की एशिया मे इतने बड़े – बड़े हवाई अड्डे है कि जिन्हे देखकर आपको लगेगा कि ये कोई हवाई अड्डा है या कोई सिटी | एशिया में आपको कुछ ऐसे भी एयरपोर्ट्स देखने को मिलेंगे जहाँ से रोज़ लाखों लोग आते-जाते हैं और इनका इतना बड़ा सिस्टम चलता है कि देखकर लगता है जैसे एक पूरा शहर ही एयरपोर्ट के अंदर शिफ्ट कर दिया गया हो।

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको एशिया के 10 सबसे बड़े हवाई अड्डों ( Largest Airports in Asia ) के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है, इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे | ताकि आपको सही जानकारी मिल सकें |

Largest Airports in Asia: एशिया के 10 सबसे बड़े हवाई अड्डे

1. बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (China) – एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा

बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट
बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट

आपको बता दूँ की बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है | यह हवाई अड्डा इतना बड़ा है कि लोग इसे Airport City के नाम से भी जानते है | इस अड्डे का Terminal 3 अकेले ही 1,000 फुटबॉल मैदान जितना विशाल है।

Location Beijing, China
Opened1958
Speciality China का Gateway to the World

सोचिए, अगर आपका दोस्त ( जो पहली बार इस एयरपोर्ट पर आया हो) यहाँ आपसे बिछड़ गया तो उसे ढूंढने मे ही आधा दिन लग जाए। यहाँ इतनी भीड़ रहती है की हर साल यहाँ से 100 मिलियन से भी ज्यादा पैसेंजर से गुजरते हैं, साथ ही यहाँ आपको शॉपिंग से लेकर लग्ज़री लाउंज तक सबकुछ मिलेगा। सच कहूँ तो यहां उतरकर आपको ऐसा लगेगा की जैसे आप किसी High-tech दुनिया में आ गये हो।

Largest Airports in the World: यह है दुनिया के 5 सबसे बड़े एयरपोर्ट, जानिए

2. हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Hong Kong) – एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा

 हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट
-हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट

1998 में बना यह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट एशिया का दूसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है | यह एयरपोर्ट भी काफी कमाल का है क्योंकि यह एक आर्टिफ़िशियल आइलैंड पर बना हुआ है।

LocationChek Lap Kok Island, Hong Kong
Opened1998
Speciality एशिया का सबसे एडवांस और आर्टिफ़िशियल आइलैंड पर बना एयरपोर्ट

यहां पहुंचते ही आप समझ जाओगे कि लग्जरी और कम्फर्ट किसे कहते हैं। आपको Duty-free shopping का ऐसा मज़ा कहीं और देखने को नहीं मिलेगा, और यहां का SkyCity, IMAX थिएटर और Entertainment Options इसे और भी खास बनाते हैं।

3. टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट (Japan) – एशिया का तीसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा

टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट
टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट

1931 में बना टोक्यो हनेडा एयरपोर्ट एशिया का तीसरा सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जो कि जापान का सबसे बड़ा और सबसे बिज़ी एयरपोर्ट भी है , हनेडा एयरपोर्ट टोक्यो का मुख्य केंद्र है और यह इतना बड़ा है कि सालाना करीब 85 मिलियन पैसेंजर यहां से सफर करते हैं।

LocationTokyo, Japan
Opened1931
SpecialityJapan का सबसे बिज़ी और ultra-clean एयरपोर्ट

जापान के इस एयरपोर्ट की स्वच्छता और अनुशासन ही यहाँ का सबसे बड़ा प्रतीक है | यहाँ सब कुछ इतना सटीक और व्यवस्थित है कि लग ही नहीं सकता ये दुनिया का बिज़ी एयरपोर्ट है।आधुनिक टर्मिनल, हाई-टेक फैसिलिटीज़ और रोबोट्स यहां की शान हैं। सच बताऊं तो यहां खड़े होकर आपको ऐसा लगेगा की जैसे आप जापान के भविष्य में चले गए हों |

Largest Airplanes in The World: दुनिया के 10 सबसे बड़े हवाई जहाज, यहाँ देखे

Largest Airports in Asia 2025 List

संख्या हवाई अड्डे का नामदेशसालाना यात्री (लगभग)
1बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्टचीन100+ मिलियन
2हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्टहांगकांग70+ मिलियन
3टोक्यो हनेडा एयरपोर्टजापान85+ मिलियन
4शंघाई पुडोंग इंटरनेशनल एयरपोर्टचीन76+ मिलियन
5इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दिल्ली)भारत69+ मिलियन
6ग्वांगझू बाययुन इंटरनेशनल एयरपोर्टचीन66+ मिलियन
7इस्तांबुल एयरपोर्टतुर्की64+ मिलियन
8सिंगापुर चांगी एयरपोर्टसिंगापुर68+ मिलियन
9बैंकॉक सुवर्णभूमि एयरपोर्टथाईलैंड60+ मिलियन
10सियोल इंचियोन इंटरनेशनल एयरपोर्टदक्षिण कोरिया70+ मिलियन

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको एशिया के 10 सबसे बड़े हवाई अड्डों (Top 10 Largest Airports in Asia 2025) के बारे में पूरी जानकारी साझा की है | आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो | जानकारी फायदेमंद लगी हो तो आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, ताकि उन्हे भी एशिया के 10 सबसे बड़े हवाई अड्डों के बारे में पूरी जानकारी मिल सके |

Read More:

:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *