Longest Train Journeys In India: यह है भारत की 10 सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Longest Train Journeys In India: यह है भारत की 10 सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Top 10 Longest Train Journeys In India: नमस्कार दोस्तों, अगर में आपको पूछूँ कि क्या आपने कभी ट्रेन में सफर का आनंद लिया है ? यदि हाँ तो क्या आपने कभी सफर का आनंद लेते हुए यह सोचा है की आखिर भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी होगी और यह कितने किलोमीटर का रास्ता तय करती होगी |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कल्पना कीजिए यदि आपको एक ऐसी ट्रेन में बैठने का मौका मिले जो हजारों किलोमीटर का सफर तय करती हो और इंडिया के एक कोने से दूसरे कोने तक जाती हो, मतलब आप पूरा इंडिया एक सफर में ही घूम लो, तो आपको कैसा लगेगा ?

तो चलिए बिना देरी के आज हम बात करने वाले हैं भारत की 5 सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन ( Top 10 Longest Train Journeys In India ) यात्राओं के बारे में, जो की शायद आपका एक साथ इण्डिया घूमने का सपना पूरा कर सके |

भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन

भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन
भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन

इंडिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा की बात हो और विवेक एक्सप्रेस का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि विवेक एक्सप्रेस जो की डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक का सफर तय करती है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है | यह ट्रेन करीब 4,273 किलोमीटर का सफर तय करती है जिसमे लगभग 80 घंटे यानी पूरे तीन दिन का समय लगता हैं। इस ट्रेन का नाम स्वामी विवेकानंद जी के नाम पर रखा गया है।

Distance 4,273 km (इंडिया की सबसे लंबी ट्रेन यात्रा )
Durationलगभग 80 घंटे यानी 3 दिन से भी ज्यादा

सोच के देखिए यदि एक ही सफर में आपको असम की चाय बागानों से लेकर कन्याकुमारी के समुद्र किनारे तक घूमने का मौका मिल जाए तो सफर और भी मजेदार हो जाता है | यह ट्रेन रास्ते में आठ राज्यों से गुजरते हुए बीच में 50+ स्टेशन पर रुकती है।

अगर आप भी घूमने – फिरने के शौक़ीन हो और एक बार लाइफ में इंडिया को पूरी तरह फ़ील करना चाहते हो तो विवेक एक्सप्रेस ट्रेन की यात्रा करना आपकी लिस्ट में होना चाहिए।

Top 10 Longest Train Journeys In India list

ट्रेन का नाम रूट (From – To) दूरी (किमी) समय
1. Vivek ExpressDibrugarh – Kanyakumari4,273 kmकरीब 80 घंटे
2. Himsagar ExpressKanyakumari – Shri Mata Vaishno Devi, Katra3,715 kmकरीब 73 घंटे
3. Ten Jammu ExpressTirunelveli – Jammu Tawi3,631 kmकरीब 69 घंटे
4. Navyug ExpressMangalore Central – Shri Mata Vaishno Devi, Katra3,607 kmकरीब 68 घंटे
5. Amritsar – Kochuveli ExpressAmritsar – Kochuveli3,597 kmकरीब 60 घंटे
6. Dibrugarh – Kanniyakumari ExpressDibrugarh – Kanniyakumari3,546 kmकरीब 65 घंटे
7. Raptisagar ExpressBikaner – Kochuveli3,459 kmकरीब 63 घंटे
8. Thiruvananthapuram – Silchar ExpressThiruvananthapuram – Silchar3,556 kmकरीब 65 घंटे
9. Kanyakumari – Dibrugarh ExpressKanyakumari – Dibrugarh3,531 kmकरीब 66 घंटे
10. Kochuveli – Amritsar ExpressKochuveli – Amritsar3,453 kmकरीब 62 घंटे

निष्कर्ष :

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको भारत की 5 सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन यात्राओ की पूरी लिस्ट साझा की है ,इन ट्रेनों का सफर सिर्फ लंबा नहीं बल्कि सफर में हर स्टेशन, हर शहर और हर कल्चर आपको एक नई कहानी सिखाएगा । आशा करते है कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो , यदि यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही हो तो आर्टिकल को शेयर करना ना भुलएगा |

Read More :-

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *