Pawandeep Rajan Net Worth 2026: जानिए कितनी है इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की टोटल संपति

Pawandeep Rajan Net Worth 2026: जानिए कितनी है इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन की टोटल संपति

Pawandeep Rajan Net Worth 2026 : नमस्कार दोस्तों, देश के नए राइजिंग स्टार पवनदीप राजन आज किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं। जिन्होंने छोटी सी उम्र से ही अपनी आवाज़ और अपनी गायिकी से लाखों लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले इस सिंगर ने अपनी मेहनत और लगन से आज पूरे देश में धूम मचा दी है। इनके सिंगिंग के साथ-साथ लोग इनकी तबला बजाने की कला को भी खूब पसंद करते हैं।

आज के इस लेख में हम आपको इंडियन आइडल 12 के विजेता और सुपरस्टार सिंगर 2 के कप्तान पवनदीप राजन के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है, जिसमें पवनदीप राजन की बायोग्राफी, फैमिली, उम्र, गर्लफ्रेंड, इनकम, कार कलेक्शन और नेटवर्थ (Pawandeep Rajan Net Worth 2026 ) के बारे में पूरी जानकारी साझा की गई है। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Pawandeep Rajan कौन है?

Pawandeep Rajan कौन है?

पवनदीप राजन, इंडियन आइडल 12 के विजेता, सुपरस्टार सिंगर 2 के कप्तान और एक बेहद लोकप्रिय गायक हैं। जिनकी मधुर आवाज ने देश भर में लाखों प्रशंसकों का दिल जीत रखा है। लोकप्रिय गायक होने के साथ-साथ यह एक तबला वादक कलाकार भी है।

पवनदीप राजन का जन्म 27 जुलाई 1996 को उत्तराखंड के चंपावत जिले (भारत ) में हुआ था, 2026 के हिसाब से इनकी उम्र 28 वर्ष है, प्रोफेशन से यह एक सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर है। इतने लोकप्रिय सिंगर होने की वजह से आज इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.7 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर है।

Pawandeep Rajan Net Worth 2026

Pawandeep Rajan Net Worth 2026

बात की जाएं पवनदीप राजन नेट वर्थ (Pawandeep Rajan Net Worth 2026 ) के बारे में तो रिपोर्ट के मुताबिक 2025 में इनकी टोटल नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपए आंकी गई है, यह राशि उनके गायन करियर, शोज, और ब्रांड एंबेसडरशिप से मिली है। जिसमें की लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

YearNet Worth
2025 8 करोड़
2026 8 से 10 करोड़

पवनदीप एक शो करने का करीब 5 से 8 लाख रुपए चार्ज करते है। विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुमानित तौर पर 2026 में पवनदीप राजन की कुल संपत्ति लगभग 8 से 10 करोड़ रुपये आँकी जा रही है।

Pawandeep Rajan के कमाई के स्रोत

  • संगीत शोज : पवनदीप विभिन्न संगीत कार्यक्रमों और शोज में हिस्सा लेकर अच्छी कमाई करते हैं।
  • ब्रांड एंबेसडर : पवनदीप राजन कई ब्रांड्स के एंबेसडर भी हैं, जिससे उनकी आय में बढ़ोतरी होती है।
  • सिंगिंग रियलिटी शोज : इंडियन आइडल जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है और उन्हें कई और शोज के ऑफर मिलते रहते हैं, जिसके लिए यह लाखों रुपए चार्ज करते है।
  • यूट्यूब : पवनदीप राजन का एक यूट्यूब चैनल भी है जिस पर करीब 7 लाख से भी ज्यादा फालोअर है, जहां से ये अपनी अच्छी खासी कमाई कर लेते है |

Pawandeep Rajan Car Collection

मिली जानकारी के मुताबिक पवनदीप राजन के कार कलेक्शन में 2 गाड़ियां मौजूद है –

CarPrice
Mahindra XUV 500 14 Lakh
Maruti Swift 8 Lakh
Sourabh Ahuja Net Worth 2025: जानिए Detailing Devils के ऑनर सौरभ आहूजा कितनी करोड़ सम्पति के मालिक है

Pawandeep Rajan Biography

Full Nameपवनदीप राजन
Date of Birth 27 जुलाई 1996
Age29 शाल
Birth Place उत्तराखंड, चंपावत (भारत )
Profession सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर
Religion Hindu
Nationality Indian

Pawandeep Rajan Family

पवनदीप राजन के परिवार के बारे में बात की जाए तो इनके पिताजी का नाम सुरेश राजन और माताजी का नाम सर्जोर राजन है। इसके अलावा पवनदीप राजन की एक बहन भी है जिसका नाम ज्योतिदीप राजन है।

Pawandeep Rajan Girlfriend

Pawandeep Rajan Girlfriend

बात करें पवनदीप राजन की गर्लफ्रेंड के बारे में तो न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक पवनदीप राजन की गर्लफ्रेंड का नाम उनकी सिंगर पार्टनर अरूणिता कांजीलाल है । हालांकि पवनदीप राजन ने खुद से कभी इस बात की पुष्टि नहीं की है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में इंडियन आइडल 12 के विजेता, सुपरस्टार सिंगर 2 के कप्तान पवनदीप राजन नेटवर्थ, ( Pawandeep Rajan Net Worth ) बायोग्राफी, फैमिली, उम्र, गर्लफ्रेंड, इनकम और कार कलेक्शन के बारे में पूरी जानकारी साझा की है। आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो। ऑर्टिकल फायदेमंद रहा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी सही जानकारी मिल सके।

READ MORE :

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *