Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand : जानिए उत्तराखंड में ग्राम प्रधान को कितनी सैलरी मिलती है

Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand : जानिए उत्तराखंड में ग्राम प्रधान को कितनी सैलरी मिलती है, देखें पूरी डिटेल्स

Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand: नमस्कार दोस्तों, यदि आप भी गांव से जुड़े हुए लोगों में से हो तो आपने ग्राम प्रधान शब्द तो जरूर सुना ही होगा | वही ग्राम प्रधान जिसे कि गांव का मुखिया कहा जाता है,और गांव वालों के द्वारा ही ग्राम प्रधान का चयन किया जाता है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आपको बता दें की गांव के विकास से लेकर हर छोटे-बड़े फैसले तक की असली जिम्मेदारी प्रधान के कंधों पर ही होती है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी बड़ी जिम्मेदारी उठाने वाले इस इंसान ( ग्राम प्रधान ) को आखिरकार महीने में कितनी सैलरी मिलती होगी |

तो चलिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आज इसी सवाल का जवाब ढूंढते हैं आखिरकार उत्तराखंड में ग्राम प्रधान को कितनी सैलरी ( Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand ) मिलती है | साथ ही यह भी समझते हैं कि क्या ये रकम वाकई उस काम के हिसाब से सही है या नहीं।

Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand : जानिए उत्तराखंड में ग्राम प्रधान की सैलरी

Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand
Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand

आपको बता दूँ की उत्तराखंड सरकार ने ग्राम प्रधानों के लिए जो मानदेय तय किया है, वो सिर्फ साढ़े तीन हज़ार रुपये है यानि कि 3500 रुपये महीना। पहले ये रकम मात्र 1500 रुपये थी, लेकिन बाद में कैबिनेट बैठक में इसे बढ़ाने का फैसला किया गया।

यह बढ़ोतरी सिर्फ सुनने में ही ठीक लगती है,लेकिन सोचकर देखिए अगर आपको महीने भर की इतनी जिम्मेदारियों के बदले सिर्फ 3500 रुपये दिए जाए तो शायद आपको भी यही लगेगा की यह आंकड़ा काफी छोटा है।

लेकिन अब सोचने वाली बात यह भी है कि जब ग्राम प्रधान को मात्र 3500 रुपये महीने का मिलता है,और बदले में गांव की इतनी सारी जिम्मेदारियों को संभालना पड़ता है तो गांव में जब प्रधान के चुनाव होते है तो लोग इतना खर्चा करके आपस में क्यों चुनाव लड़ते है |

पद का नामग्राम प्रधान (Gram Pradhan)
राज्यउत्तराखंड
वर्तमान मानदेय (सैलरी)₹3500 प्रति माह
पहले की सैलरी₹1500 प्रति माह
बढ़ोतरी का सालहाल ही में कैबिनेट बैठक के बाद

ग्राम प्रधान की जिम्मेदारियां और काम

  • गांव में विकास कार्यों की देखरेख
  • ग्राम सभा बुलाना और निर्णय लेना
  • MNREGA जैसी योजनाओं का सही क्रियान्वयन
  • गांव की स्वच्छता, स्वास्थ्य और शिक्षा से जुड़े मुद्दे देखना
  • पंचायत फंड का सही इस्तेमाल करना

क्या 3500 रुपये की सैलरी काफी है

इतनी बड़ी जिम्मेदारियों के मुकाबले 3500 रुपये की सैलरी वाकई मज़ाक जैसी लगती है। गांव के इधर-उधर आने-जाने में ही उसका ट्रैवल खर्चा निकल जाता है, ऊपर से बैठकों और डॉक्यूमेंट्स के लिए अलग खर्चा। कई बार प्रधान को अपनी जेब से भी लगाना पड़ जाता है, और फिर महीने के आखिर में सरकार की तरफ से सिर्फ 3500 रुपये मिलते हैं।

सोचो , ये रकम तो आजकल एक अच्छे स्मार्टफोन की कीमत के बराबर भी नहीं है।

दूसरे राज्यों से तुलना

अगर हम बाकी राज्यों से तुलना करें तो भी हालात कुछ अलग नहीं हैं। उत्तर प्रदेश और हिमाचल जैसे राज्यों में भी ग्राम प्रधान को लगभग इतनी ही सैलरी मिलती है, यानी करीब साढ़े तीन से चार हजार रुपये।

इसका मतलब ये हुआ कि पूरे उत्तर भारत में ग्राम प्रधानों को बहुत ज्यादा मानदेय नहीं दिया जाता, जबकि जिम्मेदारियां हर जगह भारी-भरकम ही हैं।

सैलरी क्यों बढ़नी चाहिए?

असल सवाल ये है कि क्या इतना पैसा किसी भी प्रधान के लिए पर्याप्त है? सीधी बात तो ये है कि बिल्कुल भी नहीं। अगर गांव के विकास को गंभीरता से देखना है तो प्रधान को सिर्फ जिम्मेदारियां थमाना ही काफी नहीं होगा, बल्कि उसे ऐसी सुविधाएं और सैलरी भी देनी होगी जिससे वो बिना चिंता किए पूरे मन से काम कर सके।

ग्राम प्रधान मानदेय को कम से कम दस से पंद्रह हज़ार तक बढ़ाना चाहिए और इसके साथ यात्रा भत्ता, इंटरनेट और मोबाइल खर्च, ऑफिस खर्च जैसी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए। तभी प्रधान पूरी ताकत और ईमानदारी से गांव की सेवा कर पाएगा।

Q. उत्तराखंड में ग्राम प्रधान को कितनी सैलरी मिलती है?

उत्तराखंड में ग्राम प्रधान को हर महीने 3500 रुपये मानदेय (Salary) दिया जाता है। पहले ये राशि 1500 रुपये थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 3500 रुपये कर दिया गया।

Q. उत्तराखंड में ग्राम प्रधान की सैलरी कब बढ़ाई गई थी?

उत्तराखंड सरकार ने ग्राम प्रधान का मानदेय हाल ही में 1500 रुपये से बढ़ाकर 3500 रुपये किया है। हालांकि अभी भी इसे बढ़ाने की मांग की जा रही है।

Q. क्या भविष्य में ग्राम प्रधान की सैलरी बढ़ सकती है?

ग्राम प्रधानों और पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से लगातार मानदेय बढ़ाने की मांग की जा रही है। संभावना है कि आने वाले समय में उत्तराखंड सरकार इस पर फिर से विचार कर सकती है।

निष्कर्ष:

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमने उत्तराखंड के ग्राम प्रधान की सैलरी ( Salary of Gram Pradhan in Uttarakhand ) के बारे में पूरी जानकारी साझा की है ,और साथ ही प्रधान की जिम्मेदारियां और काम के बारे में भी जानकारी साझा की है | आशा करते है की आपको यह लेख पसंद आया हो | जानकारी पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करे |

Read More :

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *