देखिए यह है दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, यहाँ देखें पूरी लिस्ट | Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025

देखिए यह है दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, यहाँ देखें पूरी लिस्ट | Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025

Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025 : नमस्कार दोस्तों, क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला खेल है ,जो की सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि करोड़ों लोगों की धड़कन है।

हो सकता है आपने क्रिकेट स्टेडियम में बैठ कर लाइव क्रिकेट मैच तो बहुत देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी सोचा है की कोई क्रिकेट स्टेडियम कितना बड़ा और विशाल हो सकता है | आपको बता दें की दुनियाँ में  ऐसे-ऐसे क्रिकेट स्टेडियम हैं, जहां लाखों की भीड़ एक साथ मैच का आनंद ले सकती है |

आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों ( Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025 ) के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है, इसलिए आर्टिकल में लास्ट तक बने रहे ताकि आपको सही जानकारी मिल सके |

Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025 : दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम

  1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ( भारत )
  2. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया
  3. ईडन गार्डन्स, कोलकाता (भारत )
  4. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर (भारत)
  5. पर्थ स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया
  6. एडलैड ओवल, ऑस्ट्रेलिया
  7. ग्रीनफ़ील्ड स्टेडियम. केरल (भारत )
  8. राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद (भारत )
  9. इकाना स्टेडियम , लखनऊ (भारत )
  10. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया

1. नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद ( भारत )

नरेंद्र मोदी स्टेडियम
नरेंद्र मोदी स्टेडियम

आपको बता दे की दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। जहां करीब 1,32,000 दर्शक एक साथ मैच का आनंद लेने बैठ सकते हैं।

स्थान अहमदाबाद, गुजरात, भारत
क्षमता (Capacity)1,32,000 दर्शक

इस स्टेडियम में आपको आधुनिक सुविधाएँ देखने को मिल जाती है | जैसे- अत्याधुनिक फ्लडलाइट्स, प्रैक्टिस एरिया और शानदार ड्रेसिंग रूम। आपको बता दें की 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच इसी ग्राउन्ड में खेला गया था और 2023 का क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल भी यहीं हुआ था |

2. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, ऑस्ट्रेलिया

 मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

आपको बता दे कि मेलबर्न का यह मैदान क्रिकेट का मंदिर माना जाता है। जिसमें की करीब 1,00,024 दर्शक एक साथ बैठ सकते हैं। यहां क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, रग्बी और कॉन्सर्ट्स भी होते हैं।

स्थानमेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया
क्षमता (Capacity)1,00,024 दर्शक

आपको याद दिला दूँ की 1992 व 2015 का वर्ल्ड कप फाइनल भी इसी मैदान पर हुआ था | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड ऑस्ट्रेलिया का गौरव है और क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार पलों का गवाह है।

3. ईडन गार्डन्स, कोलकाता (भारत )

ईडन गार्डन्स
ईडन गार्डन्स

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दूँ की ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। यहाँ करीब 80,000 दर्शक एक साथ मैच देखने बैठ सकते हैं।

स्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
क्षमता (Capacity)80,000 दर्शक

1987 में वर्ल्ड कप का फाइनल और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल इसी मैदान पर हुआ था। इस क्रिकेट स्टेडियम को “क्रिकेट का मीक्का” भी कहा जाता है।

यह है भारत के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, 2025 अपडेटेड लिस्ट

4. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर – भारत

शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम
शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम

आपको बता दें की दुनिया का चौथा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम छत्तीसगढ़ रायपुर (भारत ) में स्थित है | छत्तीसगढ़ का वीर नारायण सिंह स्टेडियम बेहद ही खास है क्योंकि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और मॉडर्न डिजाइन इसे खास बनाते हैं।

स्थानछत्तीसगढ़ रायपुर (भारत )
क्षमता (Capacity)65,400 दर्शक

इस क्रिकेट स्टेडियम मे करीब 65,400 दर्शक एक साथ मैच का आनंद ले सकते हैं। हालांकि यह स्टेडियम नया- नया ही बना था लेकिन फिर भी यहाँ IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। यह मैदान भारतीय क्रिकेट के लिए नई पहचान बन रहा है।

5. पर्थ स्टेडियम, ऑस्ट्रेलिया

पर्थ स्टेडियम,
पर्थ स्टेडियम

आपको बता दें की पर्थ, ऑस्ट्रेलिया का यह आधुनिक स्टेडियम करीब 61,000 दर्शकों को एक साथ बैठा कर मैच दिखाने की क्षमता रखता है। इस ग्राउन्ड को खास तौर पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच के लिए जाना जाता है। यहाँ बिग बैश लीग और अंतरराष्ट्रीय मैचों का रोमांच अलग ही होता है।

स्थानपर्थ, ऑस्ट्रेलिया
क्षमता (Capacity) 61,000 दर्शक
यह है भारत के 10 सबसे खूबसूरत शहर, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए ,अपडेटेड लिस्ट 2025

Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World (2025) , List

संख्या स्टेडियम का नामस्थानक्षमता खासियत
1नरेंद्र मोदी स्टेडियमअहमदाबाद, भारत1,32,000सबसे बड़ा स्टेडियम, WC फाइनल 2023
2मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंडमेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया1,00,024बॉक्सिंग डे टेस्ट, WC फाइनल्स
3ईडन गार्डन्सकोलकाता, भारत80,000क्रिकेट का मीक्का, T20 WC फाइनल
4शहीद वीर नारायण स्टेडियमरायपुर, भारत65,400IPL और इंटरनेशनल मैच
5पर्थ स्टेडियमपर्थ, ऑस्ट्रेलिया61,000तेज गेंदबाजों का स्वर्ग
6एडलैड ओवलएडलैड, ऑस्ट्रेलिया55,000डे-नाइट टेस्ट
7गद्दाफी स्टेडियमलाहौर, पाकिस्तान54,000WC फाइनल 1996
8सिडनी क्रिकेट ग्राउंडसिडनी, ऑस्ट्रेलिया48,000ऐतिहासिक टेस्ट मैच
9ग्रीनफील्ड स्टेडियमतिरुवनंतपुरम, भारत50,000IPL और अंतरराष्ट्रीय मैच
10अरुण जेटली स्टेडियमदिल्ली, भारत41,820अनिल कुंबले की 10 विकेट पारी

निष्कर्ष : Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियमों (Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025) के बारे में पूरी जानकारी साझा की है | क्रिकेट के यह स्टेडियम सिर्फ मैदान नहीं हैं, बल्कि खेल की आत्मा को ज़िंदा रखने वाली जगहें हैं।

आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो , जानकारी फायदेमंद रही हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें |

READ MORE:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “देखिए यह है दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, यहाँ देखें पूरी लिस्ट | Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025”

  1. Pingback: Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums: ये है दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम, जहां बैठकर मैच का आनंद लेना हर किस

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *