Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums: ये है दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम, जहां बैठकर मैच का आनंद लेना हर किसी का सपना है

Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums: ये है दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम, जहां बैठकर मैच का आनंद लेना हर किसी का सपना है

Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आपको पता ही होगा की भारत में सबसे ज्यादा देखा या खेला जाने वाला गेम क्रिकेट ही है, जिसे की करोड़ों लोग पसंद करते है |

हो सकता है आपने कई बार क्रिकेट स्टेडियम में बैठ कर मैच का आनंद लिया हो , लेकिन क्या कभी मैच देखते-देखते आपके मन में यह सवाल आया है कि दुनियाँ का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम कौन सा है , जहां कि मैच देखने का मजा दोगुना हो जाता हो |

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों ( Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums) के बारे में पूरी जानकारी साझा करने वाले है, ताकि आपको सही जानकारी मिल सके |

Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums: दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम

1. HPCA Stadium धर्मशाला (भारत)

HPCA Stadium धर्मशाला
HPCA Stadium धर्मशाला

आपको बता दें की हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) स्टेडियम, धर्मशाला को दुनिया का सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम कहा जाता है। लगभग 1,457 मीटर की ऊँचाई पर बना यह स्टेडियम हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों के बीच स्थित है, जहाँ बैठकर मैच देखना किसी सपने जैसा लगता है।

Locationहिमाचल प्रदेश, भारत
Established 2003
Capacity लगभग 23,000 दर्शक

2003 में बना यह क्रिकेट ग्राउंड करीब 23,000 दर्शकों की क्षमता रखता है, साथ ही यह स्टेडियम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में मशहूर है। यहां की खासियत सिर्फ बैकग्राउंड में नजर आने वाले बर्फीले पहाड़ ही नहीं, बल्कि साफ और ठंडी हवाएं भी हैं, जो हर खिलाड़ी और दर्शक को अलग ही ताजगी का एहसास कराती हैं|

2. Queenstown Events Centre, न्यूज़ीलैंड

2. Queenstown Events Centre, न्यूज़ीलैंड
Queenstown Events Centre, न्यूज़ीलैंड

न्यूज़ीलैंड का Queenstown Events Centre Ground को दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम्स में गिना जाता है। 1997 में बना यह मैदान करीब 19,000 दर्शकों की क्षमता रखता है| यहां बैठकर मैच देखना मतलब क्रिकेट के साथ-साथ Nature Trip का मज़ा लेना है ।

Location Queenstown, न्यूज़ीलैंड
Established1997
Capacityलगभग 19,000 दर्शक

साथ ही जब कैमरा ऊपर से ड्रोन शॉट दिखाता है तो पूरा नजारा ऐसा लगता है जैसे कोई फिल्म का Scene हो। यहां खेलते हुए खिलाड़ी भी कहते हैं कि मैदान की खूबसूरती खेल के दबाव को हल्का कर देती है। सच कहूँ तो Queenstown Events Centre ऐसा क्रिकेट स्टेडियम्स है जहां आप क्रिकेट देखने के साथ – साथ नेचर की गोद में बैठने का एहसास कराएगा |

3. Newlands Cricket Ground, केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका)

Newlands Cricket Ground, केपटाउन
Newlands Cricket Ground, केपटाउन

आपको बता दें की Newlands Cricket Ground, केपटाउन को दुनिया के सबसे ज्यादा फोटोजेनिक क्रिकेट स्टेडियम्स में गिना जाता है। 1888 में स्थापित यह मैदान करीब 25,000 दर्शकों की क्षमता रखता है और जिसकी सबसे बड़ी खूबी इसके चारों तरफ की प्राकृतिक सुंदरता है |

Locationकेपटाउन, South Africa
Established1888
Capacity 25,000+

इस स्टेडियम्स के एक ओर टेबल माउंटेन और दूसरी तरफ डेविल्स पीक है,जो इसकी Backdrop को इतना आकर्षक बना देते हैं कि यहां खेला गया हर मैच यादगार बन जाता है।

जरा आप सोच के देखिए जब आप इस स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहें होंगे और सामने तूफानी गेंदबाज की डिलीवरी के पीछे विशाल टेबल माउंटेन नजर आएगा, तो मैच देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। यहां की हरियाली और पुराना आकर्षण इस मैदान को और भी खास बनाता है।

देखिए यह है दुनिया के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, यहाँ देखें पूरी लिस्ट | Top 10 Biggest Cricket Stadium in the World 2025

4. Galle International Stadium, श्रीलंका

4. Galle International Stadium, श्रीलंका
Galle International Stadium, श्रीलंका

Galle International Stadium श्रीलंका का वह क्रिकेट मैदान है जिसे देखकर आप भी पहली नज़र में प्यार कर बैठोगे। 1876 में बना यह स्टेडियम शुरुआत में सिर्फ एक दौड़ का मैदान था, लेकिन 1998 से यहां इंटरनेशनल क्रिकेट खेला जाने लगा।

LocationGalle, श्रीलंका
Established1876 (cricket के लिए 1998 से use)
Capacity 35,000

करीब 35,000 दर्शकों की क्षमता वाला ये मैदान हिंद महासागर के बिलकुल किनारे बसा है, जहां लहरों की आवाज़ मैच के Excitement के साथ मिलकर एक अलग ही माहौल बना देती है। दूसरी तरफ डच किला है, जो कि 17वीं शताब्दी का ऐतिहासिक किला है| यहां बॉउन्ड्री मारते वक्त ऐसा लगता है कि जैसे गेंद सीधी समुद्र में जा गिरेगी।

इसके अलावा 2004 में आई सुनामी ने इस मैदान को बुरी तरह नुकसान पहुँचाया था, लेकिन बाद में इसे फिर से बनाया गया और आज ये क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सपनों की मंजिल बन चुका है।

5. Adelaide Oval ऑस्ट्रेलिया

Adelaide Oval, ऑस्ट्रेलिया
Adelaide Oval, ऑस्ट्रेलिया

Adelaide Oval क्रिकेट स्टेडियम को ऑस्ट्रेलिया का सबसे खूबसूरत और प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियम माना जाता है। 1871 में बना यह मैदान करीब 53,500 दर्शकों की क्षमता रखता है,जो की अपनी प्राकृतिक सौंदर्य और आधुनिक वास्तुकला के लिए मशहूर है।

Location Adelaide, Australia
Established1871
Capacity53,500

यहाँ की खासियत सिर्फ खूबसूरती ही नहीं बल्कि यहां खेले गए यादगार मैच भी हैं। अगर आप दिन-रात टेस्ट मैच का असली मज़ा लेना चाहते हो तो Adelaide Oval से बेहतर जगह और कहीं नहीं है। यहां का पुराना स्कोरबोर्ड और Heritage vibe इसे और भी रॉयल फ़ील देते हैं। अगर सच कहूँ तो, Adelaide Oval ऐसा मैदान है जहां क्रिकेट देखना सिर्फ खेल का अनुभव नहीं बल्कि एक त्योहार जैसा लगता है।

यह है भारत के 10 सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, 2025 अपडेटेड लिस्ट

Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums List

संख्या स्टेडियम का नामलोकेशनस्थापित वर्षदर्शक क्षमता
1HPCA Stadiumधर्मशाला, भारत200323,000
2Queenstown Events Centreक्वीनस्टाउन, न्यूज़ीलैंड199719,000
3Newlands Cricket Groundकेपटाउन, दक्षिण अफ्रीका188825,000+
4Galle International Stadiumगॉल, श्रीलंका1876 / 199835,000
5Adelaide Ovalएडिलेड, ऑस्ट्रेलिया187153,500
6Eden Gardensकोलकाता, भारत186466,000+
7Lord’s Cricket Groundलंदन, इंग्लैंड181430,000
8Sydney Cricket Ground (SCG)सिडनी, ऑस्ट्रेलिया184848,000+
9Melbourne Cricket Ground (MCG)मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया18531,00,000
10The Ovalलंदन, इंग्लैंड184525,500

निष्कर्ष:

आज इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों ( Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums) के बारे में पूरी जानकारी साझा की है, आशा करते है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो | अगर ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो शेयर जरूर करना, ताकि और क्रिकेट फैंस भी ये खूबसूरती देख पाएं।

Read More ;

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “Top 10 Most Beautiful Cricket Stadiums: ये है दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम, जहां बैठकर मैच का आनंद लेना हर किसी का सपना है”

  1. Pingback: Most Dangerous Dams in the World : ये है दुनिया के 10 सबसे खतरनाक बांध, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *