Top Camera Phones 2026 Under ₹20,000

Top Camera Phones 2026 Under ₹20,000 : 2026 में ₹20,000 के अंदर मिलने वाले सबसे बेहतरीन कैमरा स्मार्ट फोन

Top Camera Phones 2026 Under ₹20,000 : आज के समय में मोबाइल फोन खरीदते समय सबसे पहले जो चीज देखी जाती है, वह है फोन का कैमरा। 2026 तक आते-आते मोबाइल का कैमरा इतना बेहतर हो चुका है कि आम आदमी भी बिना महंगा कैमरा खरीदे शानदार फोटो और वीडियो बना सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खुशखबरी यह है कि अब 20,000 रुपये से कम कीमत में भी ऐसे फोन मौजूद हैं जिनमें ज्यादा मेगापिक्सल, अच्छा नाइट कैमरा और साफ वीडियो रिकॉर्डिंग देखने को मिल जाती है। अगर आप भी 2026 में एक अच्छा कैमरा वाला स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए पूरी तरह मददगार होने वाला है।

Redmi Note 15 Pro – 200MP Camera Phone Under 20000

Redmi Note 15 Pro

रेडमी ने 2026 में बजट कैमरा फोन की परिभाषा ही बदल दी है। रेडमी के इस फोन ( Redmi Note 15 Pro ) में 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो तस्वीरों में जबरदस्त डिटेल कैप्चर करता है। तब चाहे दिन की रोशनी हो या रात का समय, फोटो साफ और चमकदार देखने को मिलती है।

फीचरजानकारी
मुख्य कैमरा200 मेगापिक्सल
सेकेंडरी कैमरागहराई और नज़दीकी फोटो के लिए
फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
नाइट फोटोअच्छी क्वालिटी
वीडियोसाफ और स्थिर

आपको बता दें कि यह फोन उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो मोबाइल से ही हाई क्वालिटी फोटो लेना चाहते हैं।

Realme 14 Pro 5G – 108MP Portrait Camera Phone 2026

Realme 14 Pro 5G - 108MP Portrait Camera Phone 2026

अगर आपको लोगों की फोटो लेना पसंद है, तो यह फोन आपके बहुत काम का है। इसमें आपको 108 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है, जो पोर्ट्रेट फोटो को काफी खूबसूरत बनाता है। चेहरे साफ दिखते हैं और पीछे का बैकग्राउंड हल्का धुंधला हो जाता है।

फीचरजानकारी
मुख्य कैमरा108 मेगापिक्सल
पोर्ट्रेट मोडमजबूत
फ्रंट कैमरा32 मेगापिक्सल
स्किन टोनप्राकृतिक
वीडियोअच्छी क्वालिटी

आपको बता दें की यह फोन शादी, फंक्शन और सोशल मीडिया फोटो के लिए बढ़िया विकल्प है।

iQOO Z9 Lite Pro – 64MP Best Video Camera Phone 2026

iQOO Z9 Lite Pro - 64MP Best Video Camera Phone 2026

यह फोन खास तौर पर वीडियो बनाने वालों के लिए बनाया गया है। इसका (iQOO Z9 Lite Pro) 64 मेगापिक्सल का कैमरा चलते-फिरते भी वीडियो को हिलने नहीं देता, जिससे रील और व्लॉग काफी प्रोफेशनल नजर आते हैं।

फीचरजानकारी
मुख्य कैमरा64 मेगापिक्सल
वीडियो स्थिरताबहुत अच्छी
फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
वीडियो रिकॉर्डिंगसाफ
एक्शन शॉटअच्छे

अगर आप वीडियो ज्यादा बनाते हैं, तो यह फोन आपके लिए सही रहेगा।

Samsung Galaxy M56 – 50MP Natural Camera Phone 2026

सैमसंग के कैमरे की पहचान उसके प्राकृतिक रंग हैं। Samsung के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाएगा, जो फोटो को जरूरत से ज्यादा चमकदार नहीं बनाता है।

Samsung Galaxy M56 -  50MP Natural Camera Phone 2026
फीचरजानकारी
मुख्य कैमरा50 मेगापिक्सल
चौड़ा कैमराउपलब्ध
फ्रंट कैमरा13 मेगापिक्सल
रंगबिल्कुल प्राकृतिक
फोटो क्वालिटीसंतुलित

यह फोन उन लोगों के लिए सही है जिन्हें असली जैसी फोटो पसंद है।

Vivo Y100s – 64MP Best Night Camera Phone 2026

Vivo Y100s -  64MP Best Night Camera Phone 2026

जैसा की आपको पता ही होगा की रात में फोटो लेना हमेशा सबसे चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन यह फोन रात को अच्छा काम करता है।
इसका 64 मेगापिक्सल का कैमरा कम रोशनी में भी साफ तस्वीर खींचने में सक्षम है।

फीचरजानकारी
मुख्य कैमरा64 मेगापिक्सल
नाइट मोडमजबूत
फ्रंट कैमरा16 मेगापिक्सल
कम रोशनीअच्छी फोटो
इंडोर फोटोसाफ

यह फोन नाइट फोटोग्राफी पसंद करने वालों के लिए बढ़िया है।

Top Camera Phones 2026 Under 20000

यदि आप फोन लेने का विचार कर रहे हो तो फोन लेने से पहले फोन के बारे मे अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी प्राप्त कर लेना, ताकि बाद में आपके मन में कोई सवाल ना रहे । अगर आप 2026 में 20,000 रुपये के अंदर कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं, तो कौन सा कैमरा स्मार्ट फोन आपके लिए बेस्ट होने वाला है –

  • रात की फोटोग्राफी के लिए = Vivo Y100s (64MP)
  • यदि सबसे ज्यादा मेगापिक्सल चाहिए = Redmi Note 15 Pro (200MP)
  • पोर्ट्रेट फोटो के लिए = Realme 14 Pro 5G (108MP)
  • वीडियो और रील बनाने के लिए = iQOO Z9 Lite Pro (64MP)
  • प्राकृतिक फोटो के लिए = Samsung Galaxy M56 (50MP)

Note : – यदि आप हमारे द्वारा बताए गए इनमे से कोई भी स्मार्टफोन लेना का सोच रहे हो तो सबसे पहले नजदीकी मोबाइल शॉप पर जाकर या इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों के आधार पर स्मार्ट फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लें ।

निष्कर्ष :-

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको 2026 में ₹20,000 के अंदर मिलने वाले सबसे बेहतरीन कैमरा स्मार्ट फोन ( Top Camera Phones 2026 Under ₹20,000 ) के बारे में जानकारी साझा की है आशा करते है की आपको यह जानकारी पसंद आई हो, जानकारी फायदेमंद रही हो तो आर्टिकल को शेयर जरूर करें |

Read More :

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *