What is the Salary of Prime Minister 2025: जानिए कितनी है प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी, सच्चाई जान यकीन नहीं होगा

What is the Salary of Prime Minister 2025: नमस्कार दोस्तों, जैसा की आपको पता ही होगा की बर्तमान समय मे भारत के प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी कार्यरत है | जो की भारत का सबसे ताकतवर पद होता है |

जब भी देश के सबसे ताकतवर नेता की बात होती है, तो एक सवाल लगभग हर भारतीय नागरिक के मन में आता है की प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी ( What is the Salary of Prime Minister 2025) कितनी होगी और प्रधानमंत्री को महीने की कितनी सैलरी मिलती होगी |

What is the Salary of Prime Minister 2025” यह सवाल उतना ही आम है जितना कि राजनीति में चर्चा। लेकिन सच्चाई जानने की जिज्ञासा हर बार उतनी ही ज़रूरी रहती है। आज के इस आर्टिकल में हम 2025 के ताज़ा आंकड़ों के आधार पर आपको बताएंगे कि भारत के प्रधानमंत्री की मासिक और वार्षिक सैलरी कितनी होती है, साथ ही यह भी समझेंगे कि अन्य सरकारी पदों की तुलना में यह कितनी है।

What is the Salary of Prime Minister 2025

जब भी हम प्रधानमंत्री की सैलरी की बात करते हैं, तो ज़्यादातर लोगों को लगता होगा की प्रधानमंत्री की सैलरी लाखों या करोड़ों से कम तो मुश्किल ही होगी। ज्यादातर सोशल मीडिया पर वायरल मीम्स, व्हाट्सएप फॉरवर्ड्स और अफवाहें अक्सर इस बात को बढ़ा-चढ़ा कर पेश करते हैं।

What is the Salary of Prime Minister 2025
What is the Salary of Prime Minister 2025

लेकिन यदि जब आप सरकारी रिकॉर्ड्स देखेंगे, तो प्रधानमंत्री की सैलरी के बारे में सच्चाई कुछ और ही सामने आती है ,जो की चौंकाने वाली भी होती है |

PM Narendra Modi Salary Structure-2025

आपको बता दे की भारतीय सरकार द्वारा जारी आधिकारिक रिकॉर्ड्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी बेहद साधारण और पारदर्शी है। इसमें कोई रहस्य नहीं, न ही कोई गुप्त बोनस या एक्स्ट्रा लाभ है |

PM Modi Monthly Salary 2025

विवरणराशि (₹ प्रति माह)
बेसिक सैलरी₹50,000
संप्चुअरी अलाउंस (मनोरंजन भत्ता)₹3,000
डेली अलाउंस₹62,000
संसदीय क्षेत्र भत्ता₹45,000
कुल मासिक सैलरी₹1,60,000
वार्षिक सैलरी₹19.2 लाख

अब हैरानी वाली बात यह है कि पिछले कई वर्षों से इसमें कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है।

Change in Prime Minister’s Salary Year After Year

आपको यह जानकार हैरानी होगी की प्रधानमंत्री की सैलरी पिछले एक दशक से लगभग स्थिर बनी हुई है, जबकि इस दौरान देश में महंगाई बढ़ी है, टैक्स स्लैब बदले हैं और जीवनशैली की लागत भी ऊपर गई है।

वर्षमासिक सैलरी (₹)
2010₹1.35 लाख
2015₹1.5 लाख
World Most Dangerous Fighter Planes: ये है दुनिया के 5 सबसे खतरनाक लड़ाकू विमान, जानिये सबसे टॉप पर कौन है

सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?

सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री को कौन-कौन सी सुविधाएं मिलती हैं?
सैलरी के अलावा प्रधानमंत्री को मिली सुविधाएं

प्रधानमंत्री को सिर्फ सैलरी ही नहीं मिलती बल्कि कुछ विशेष सुविधाएं भी मिलती हैं:-

  • आधिकारिक आवास: 7, लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली
  • SPG सुरक्षा (Special Protection Group द्वारा)
  • Air India One से सरकारी दौरे पर फ्री यात्रा
  • एक प्राइवेट कार, कर्मचारी और लाइफटाइम पेंशन
  • स्वास्थ्य सुविधाएं सेवा के बाद भी

2025 में पीएम मोदी की सैलरी कितनी होगी?

2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मासिक सैलरी ₹1.6 लाख होगी। जब इसमें सभी भत्ते जोड़ दिए जाते हैं, तो वार्षिक कुल सैलरी ₹19.2 लाख के आसपास बनती है।

क्या प्रधानमंत्री की सैलरी पहले से बढ़ी है या घटी?

चौंकाने वाली बात यह है कि सैलरी में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई है।
2015 से अब तक प्रधानमंत्री की सैलरी लगभग वही बनी हुई है, जबकि महंगाई और खर्च कई गुना बढ़ चुके हैं।

क्या मोदी की सैलरी राष्ट्रपति से ज्यादा है?

भारत के राष्ट्रपति की मासिक सैलरी ₹5 लाख है, जो कि प्रधानमंत्री की सैलरी से काफी ज्यादा है।

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधानमंत्री मोदी की सैलरी 2025 ( What is the Salary of Prime Minister 2025) को लेकर पूरी जानकारी साझा की है | हम आशा करते है की आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया हो , जानकारी पसंद आई हो तो अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें | ताकि अगली बार जब कोई कहे कि मोदी करोड़ों की सैलरी लेते हैं, तो इस लेख का लिंक उन्हें जरूर भेजिए |

READ MORE:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now