Zakir Khan Net Worth: नौकरी के लिए दर-दर ठोकरें खाने वाले जाकिर खान , आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानिए

Zakir Khan Net Worth 2026: नौकरी के लिए दर-दर ठोकरें खाने वाले जाकिर खान , आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानिए

Zakir Khan Net Worth : नमस्कार दोस्तों, जाकिर खान, जिन्हें भारत का सबसे लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियनों में से एक माना जाता है, ने अपनी हास्य की प्रतिभा से लाखों लोगों का दिल जीता है। उनकी मज़ाकिया अदाएं और रियल लाइफ से जुड़े किस्से उन्हें लोगों के बीच काफी लोकप्रिय बनाते हैं। जिसके चलते लोग इनके बारे में जानने की उत्सुकता रखते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के इस आर्टिकल में आपको Zakir Khan की बायोग्राफी, फैमिली , उम्र, वाइफ, इनकन, कार कलेक्शन और नेटवर्थ (Zakir Khan Net Worth) के बारे में पूरी जानकारी साझा की गई है, जानकारी के लिए लेख में अंत तक बन रहे।

जानिए कौन है Zakir Khan

 Zakir Khan
Zakir Khan

जाकिर खान भारत के सबसे लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियनों में से एक है, जिनका जन्म 20 अगस्त 1987 को मध्य प्रदेश इंदौर (भारत ) में हुआ था। 2025 के हिसाब से इनकी उम्र 37 वर्ष है। प्रोफेशन से यह एक भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, कवि, प्रस्तुतकर्ता, अभिनेता और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं। जिन्हें की अपनी मज़ाकिया अदाओं और रियल लाइफ से जुड़े किस्सों के लिए जाना जाता है।

Zakir Khan Biography

Full NameZakir Khan
Date of Birth20 अगस्त 1987
Age37
Birth Placeमध्य प्रदेश इंदौर (भारत )
Profession स्टैंड-अप कॉमेडियन, लेखक, कवि, प्रस्तुतकर्ता, अभिनेता और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
Nationality India
Religion Muslim

Zakir Khan Net Worth

Zakir Khan Net Worth
Zakir Khan Net Worth

बात करें जाकिर खान की नेटवर्थ (Zakir Khan Net Worth) के बारे में तो रिपोर्ट के मुताबिक 2026 में जाकिर खान की टोटल नेटवर्थ करीब 4 मिलियन डॉलर आँकी जा रही है जो कि भारतीय रुपए में करीब 30 करोड़ रुपए के आस पास है। आपको बता दें कि इनकी नेटवर्थ उनकी लोकप्रियता और करियर के विकास के साथ बढ़ती रहती है।

Zakir Khan Income

इनकम के बारे में बात करें तो जाकिर खान 1 शो करने का करीब 15 से 20 लाख रुपए चार्ज करते है। इसके अलावा यह सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं जिस वजह से आज इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 7.5 मिलीयन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। जहां पर यह ब्रांड डील्स, स्पॉन्सरशिप और प्रमोशन कर लाखों रुपए की कमाई करते है।

InstagramClick

Zakir Khan Youtube Income

कॉमेडियन होने के साथ-साथ जाकिर खान एक बहुत बड़े यूट्यूबर भी है। जिनके यूट्यूब चैनल पर करीब 8 मिलीयन सब्सक्राइबर है। यह अपने यूट्यूब चैनल की मदद से महीने का लाखों रुपए की कमाई करते है। इसके अलावा यह यूट्यूब पर ब्रांड प्रमोशन, डील्स ,स्पॉन्सरशिप करने का भी लाखों रुपए चार्ज करते है।

YoutubeClick

Zakir Khan Car Collection

मिली जानकारी के मुताबिक जाकिर खान के कार कलेक्शन (Zakir Khan Car Collection ) में फिलहाल दो लग्जरी गाड़ियां मौजूद है जिनके बारे में जानकारी आगे दी गई है–

  • Audi Q7 – 1 करोड़
  • Toyota Fortuner – 50 लाख
Sourabh Ahuja Net Worth 2025: जानिए Detailing Devils के ऑनर सौरभ आहूजा कितनी करोड़ सम्पति के मालिक है

Zakir Khan Family

Zakir Khan Family
Zakir Khan Family

बात की जाए जागीर खान के परिवार के बारे में तो इनके पिताजी का नाम इस्माइल खान है जो की एक म्यूजिक टीचर है, और दादाजी संगीतकार थे। इनकी मां का नाम कुलसुम खान है जो की एक हाउसवाइफ है। जाकिर खान के दो भाई भी हैं, जिनका नाम अरबाज खान और जीशान खान है। आपको बता दे कि जाकिर खान का फैमिली बैकग्राउंड संगीत से जुड़ा हुआ है।

Zakir Khan Wife / Girlfriend

बात करें जाकिर खान के रिलेशनशिप के बारे में तो मिली जानकारी के मुताबिक जाकिर खान करेंटली अविवाहित और सिंगल है।

Zakir Khan House

जाकिर खान अपनी फैमिली के साथ इंदौर में अपने आलीशान घर में रहते है, इस घर में इन्होंने सभी सुख सुविधाओं का काफी ध्यान रखा है।

Shweta Mahara Net Worth: उत्तराखण्ड की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता महरा निकली करोड़ों की सम्पति की मालकिन, जानिए

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपको भारत का सबसे लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान की बायोग्राफी, फैमिली , उम्र, वाइफ, इनकन, कार कलेक्शन और नेटवर्थ (Zakir Khan Net Worth) के बारे में पूरी जानकारी साझा की गई है। आशा करते है कि आपके लिए यह आर्टिकल फायदेमंद रहा हो। ऐसी ही और फायदेमंद जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहें, और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Read More:

Author

  • Auli Manjeet

    मेरा नाम Auli Manjeet है, और मुझे बचपन से ही दुनिया के अनसुलझे रहस्यों, कारों और अद्भुत जगहों को इक्स्प्लोर करने का जबरदस्त शौक रहा है। मेरे मन में हमेशा से ही यह जानने की जिज्ञासा रहती है कि हमारी धरती कितनी अनोखी और रहस्यमयी है और यही जिज्ञासा “Adbhut Rahasya” की शुरुआत का कारण बनी | मेरा मकसद है कि मैं इस ब्लॉग के माध्यम से हर यूजर को सही और सच्ची जानकारी साझा करू ।

1 thought on “Zakir Khan Net Worth 2026: नौकरी के लिए दर-दर ठोकरें खाने वाले जाकिर खान , आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानिए”

  1. Pingback: Nita Ambani Net Worth 2026 :जानिए कितनी है ₹4 लाख की चाय पीने वाली नीता अंबानी की संपत्ति

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *